बुधवार, 24 मार्च 2021

आपकी त्वचा रंग खेलते समय सुरक्षित बनी रहेगी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। रंगों का त्योहार करीब आ चुका है। ऐसे में हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी त्वचा रंग खेलते समय सुरक्षित बनी रहेगी। देखा जाता है कि होली के बाद त्वचा बेहद खराब हो जाती है। उन पर लाल दाने या रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में स्किन को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
बाजार में बिक रहे रंगों में माईका, लेड जैसे केमिकल होते हैं। जिससे स्किन में न केवल जलन पैदा होती है।बल्कि सिर में भी ये रंग जम जाता है। पिचकारी, गुब्बारों, डाई तथा गुलाल में प्रयोग किए जाने वाले रंग, स्किन के लिए सुरक्षित नहीं होते बशर्ते वे हर्बल कलर हों।

1–  होली खेलने से 20 मिनट पहले त्वचा पर 20 एसपीएफ सनस्क्रीन लगाएं। इसमें मॉस्‍चराइजर होता है, जो स्किन को रूखा नहीं होना देता।

2– होली खेलने से पहले बालों पर हेयर सीरम या कंडीशनर का उपयोग करें। इससे बालों को गुलाल से पहुंचने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलेगी।

3– हेयर क्रीम लेकर हथेलियों पर फैला लें। इसके बाद बालों की हल्की-हल्की मालिश करें।

4– शुद्ध नारियल तेल लें, इससे बालों में मालिश कर सकते है।

5– होली खेलने के बाद स्किन और बालों से जमे रंग निकालना काफी मुश्किल का काम होता है। इसके लिए फेस को पहले साफ पानी से धोएं, इसके बाद क्लीजिंग क्रीम या लोशन का लेप लगाएं। कुछ समय के बाद कॉटन को गीला करके उससे साफ करें। क्लींजिंग जेल चेहरे पर जमे रंगों को हटाने में काफी मददगार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...