शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

खुला जन्नती दरवाजा, श्रद्धालुओं का हुजूम लगा

खुला जन्नती दरवाजा- अकीदतमंदों की भीड़ लगी पंक्तिबद्ध

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें सालाना उर्स के मौके पर तड़के सुबह चार बजे जन्नती दरवाजा परम्परागत रूप से खोला गया। जन्नती दरवाजे से निकलने के लिए अकीदतमंदों की भीड़ पंक्तिबद्ध लगी है। और सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। आज चांद रात है। चांद दिखाई देने पर उर्स का विधिवत आगाज होगा और जन्नती दरवाजा भी छः दिनों के लिए खुला रहेगा। यदि चांद नहीं दिखा तो शाम खिदमत के बाद दरवाजा बंद कर दिया जायेगा और कल सुबह तड़के आम जायरीनों के लिए एक बार फिर खोल दिया जायेगा। शुरू रजब माह के चांद की पुष्टि के लिए दरगाह कमेटी के अधीन हिलाल कमेटी की रात में बैठक होगी। चांद दिखाई देने पर आज रात से ही धार्मिक रस्में शुरू हो जायेगी। यदि चांद नहीं दिखा तो कल से उर्स का विधिवत आगाज होगा। दरगाह में शादियाने बजाने के साथ ही उर्स की महफिल भी दरगाह दीवान जैनुअल आबेदिन की सदारत में होगी। उधर, उर्स में दिल्ली से पैदल अजमेर पहुंचे कलन्दरों के जत्थे ने ऋषि घाटी चिले पर पड़ाव डाला और शाम को असर की नमाज के बाद छड़ियों को पेश करेंगे। उर्स से ठीक पहले शुक्रवार को देखते हुए जुम्मे की नमाज भी अदा होगी। जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित दरगाह एवं दोनों अन्जुमन कमेटियां व्यवस्था बनाने में लगी है। कल रात दरगाह स्थित मजार शरीफ से संदल उतारने और अकीदतमंदों में बतौर तबर्रुक तकसीम का धार्मिक रस्म को अन्जाम दिया गया। वार्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...