रविवार, 14 फ़रवरी 2021

मोदी-शाह पर कसा तंज, हम दो-हमारे दो नारा

गुवाहाटी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को असम दौर पर गए। उन्होंने यहां शिवसागर जिले में फिर मोदी-शाह पर तंज कसते हुए हम दो-हमारे दो नारे का इस्तेमाल किया। राहुल और बाकी कांग्रेस नेता मंच पर “नो कहा’ लिखा गमछा पहने नजर आए। राहुल गांधी ने कहा, “हमने यह गमछा पहना है। इस पर लिखा सीएए है। इस पर हमने क्रॉस लगा रखा है। मतलब चाहे कुछ भी हो जाए, सीएए नहीं होगा। हम दो-हमारे दो सुन लो, कुछ भी होगा पर यहां पर सीएए नहीं होगा।’ ठीक एक हफ्ते पहले नरेंद्र मोदी ने भी असम का दौरा किया था। उन्होंने सोनितपुर में एक सभा की थी और कहा था कि हमारी सरकार ने विकास किया है। पुरानी सरकार असम की तकलीफों को समझ नहीं पाई। उन्होंने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों की भी बात की थी और कहा था कि यहां की टी-वर्कर्स को बदनाम किया जा रहा है। ऐसा करने वाले को असम की चाय पीने वाला हर हिंदुस्तानी जवाब देगा।राहुल ने कहा कि रिमोट से टीवी चल सकता है, सीएम नहीं, आपके मुख्यमंत्री तो केवल दिल्ली-गुजरात की बात सुनते हैं। असम में मुख्यमंत्री असम का ही होना चाहिए, जो असम के लोगों के लिए काम करे। मौजूदा सरकार को हटाना होगा, क्योंकि वो दिल्ली और गुजरात की ही बात सुनते हैं। असम सरकार में मंत्री और भाजपा लीडर हेमंत बिस्व सरमा ने राहुल के सीएए वाले बयान पर कहा, ‘ये लोग असम को किससे बचाना चाहते हैं? अगर वो असम की रक्षा करना चाहते हैं तो अप्रवासी मुस्लिमों के खिलाफ स्टैंड लें और कहें कि असम की संस्कृति को बचाएंगे। आज कोई भी सीएए की चर्चा नहीं कर रहा है। आप सोशल मीडिया चेक कर सकते हैं। लोग आजकल इसी चर्चा में व्यस्त हैं कि हमने लड़कियों को स्कूटी दी और लड़कों को टू-व्हीलर दिए जाएंगे। कांग्रेस 50 साल पीछे है और वो पुराने मुद्दे उठा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...