रविवार, 7 फ़रवरी 2021

पांच दिन से नए मामले 12 हजार के करीब आएं

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले पांच दिन से नये मामले 12 हजार के करीब आ रहे हैं और सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि हुई है वहीं इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या दूसरे दिन भी 100 से नीचे रही। इस बीच देश में अब तक 57 लाख 75 हजार 322 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,059 नये मामले सामने आये , जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 26 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 11,805 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 22 हजार 601 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 176 बढ़कर 1,48,766 हो गये। इसी अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 996 हो गया। इससे पहले शनिवार को 95 मरीजों की जान गयी थी। देश में रिकवरी दर अभी 97.19 और सक्रिय मामलों की दर 1.37 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...