रविवार, 3 जनवरी 2021

भाजपा अध्यक्ष को मुद्दों पर बातचीत की चुनौती

खुले मंच पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर बातचीत की खुली चुनौती 
पंकज कपूर 
देहरादून। देश की सबसे बड़ी सियासी पार्टी भाजपा और सबसे पुरानी कांग्रेस के मुकाबले सियासी जंग में सबसे नयी आम आदमी पार्टी ने अब उत्तराखंड की राजनीतिक जमीन पर जगह पाने के लिये सियासी संघर्ष तेज कर दिया है। उत्तराखंड में आगामी 2022 के विस चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी ने अब प्रदेश से जुड़े जनमुद्दों के साथ ही मौजूदा सत्तासीन भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर खुली चर्चा और बहस को बड़ा मुद्दा बनाने मे जुट गई है। इतना ही नहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम जहां सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की योजनाओं को राज्य की जनता के समक्ष साझा करेंगे वहीं दिल्ली के मुकाबले उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों पर खुली चर्चा के लिये भाजपा सरकार के फायरब्रांड नेता व कैबिनेट मंत्री भी मनीष सिसौदिया की चुनौती को चैलेंज करते हुए खुद दिल्ली पहुंचकर बहस की तैयारी में जुट गये है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के कुमाऊ और फिर देहरादून दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पांच काम के सवाल पर उत्तराखंड में सियासत गरमाई हुई थी। एक ओर, मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर बहस के लिए जगह और समय बताने को कहा था, तो दूसरी ओर शासकीय प्रवत्तफा एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली या उत्तराखंड में आमने-सामने बैठकर जवाब देने की बात कही थी। मंत्री कौशिक ने कहा था कि हमारी सरकार ने जनहित में पांच नहीं 500 से ज्यादा योजनाएं शुरू कीं। इन सभी योजनाओं पर बहस करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चाहे तो यहां आ जाएं या फिर हमें दिल्ली बुला लें। हम हर सवाल का जवाब देंगे।इसके बाद मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और रोजगार के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खुली बहस के निमंत्रण को स्वीकार किया था। साथ ही ट्वीट कर बहस के लिए आने का आग्रह भी किया था। दूसरी ओर शनिवार को हरिद्वार के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुचे कैबिनेट मंत्री एवं सरकार के प्रवत्तफा मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली एवं उत्तराखंड के विकास को लेकर जब चर्चा होगी तो पूरे माॅडल पर होगी। दिल्ली बदहाल है। कोरोना के कारण सबसे अधिक मृत्यु दिल्ली में ही हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूल एवं अस्पतालों की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का माॅडल पूरी तरह से विफल है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है। कौशिक ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री द्वारा बहस की तारीख तय करने से क्या होता है। मैं पहले कह चुका हूं कि तारीख हम तय करेंगेे और इसके लिए खुद दिल्ली जाएंगे। देहरादून में प्रदेश कार्यालय में आप की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मनीष सिसोदिया चार जनवरी को दिन में 11 बजे देहरादून के सर्वे चैक स्थित आइआरडीटी सभागार में कैबिनेट मदन कौशिक के साथ बहस करेंगे। इसके लिए कैबिनेट मंत्री को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कौशिक को छह जनवरी को दिल्ली माॅडल पर डिबेट और दिल्ली के विकास को दिखाने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। रजिया बेग ने बताया कि सिसोदिया ने मदन कौशिक को लिखे पत्र में कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और चार जनवरी को देहरादून में और छह जनवरी को दिल्ली में मेरे साथ खुली चर्चा के लिए समय निकालेंगे। शनिवार को प्रदेश प्रवत्तफा समित टिक्कू और प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार ने कहा कि चार जनवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया देहरादून पहुँचेंगे। जहां उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक को दिल्ली व उत्तराखंड की सरकारों के कामकाज को लेकर बहस के लिए निमंत्रण दिया है। कालाढूंगी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रवत्तफा समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के लिए बड़ा मौका होगा। क्योंकि खुले मंच पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य-शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर बात होगी। पिछले बीस साल में किसी सियासी दल ने ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटाई। डिप्टी सीएम द्वारा डिबेट को लेकर प्रदेश सरकार को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा कि दिल्ली आने में पूरे सम्मान के साथ मंत्री मदन कौशिक को सरकारी स्कूलों में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन, अस्पताल, महिला सुरक्षा, आर्थिक प्रगति और ईमानदार राजनीति का माॅडल भी दिखाया जाएगा। हालांकि प्रदेश सरकार ने अब तक आप के निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया गया। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया त्रिवेंद्र सरकार के पांच कामों पर खुली बहस करने के लिए तीन जनवरी को देहरादून पहुंचेंगे। उन्होंने चार जनवरी को सर्वे चैक स्थित आईआरडीटी आॅडिटोरियम में त्रिवेंद्र माॅडल पर चर्चा में भाग लेने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से आग्रह किया है। मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्र में किए पांच कामों पर खुली बहस के लिए तीन जनवरी को दून आऊंगा । चार जनवरी को आईआरटीडी ऑडिटोरियम में उत्तराखंड सरकार के विकास माॅडल पर चर्चा के लिए भीमौजूद रहूंगा। उन्होंने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवत्तफा मदन कौशिक को चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया है। छह जनवरी को दिल्ली में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को केजरीवाल माॅडल के बारे में बताऊंगा। सिसोदिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और छह जनवरी को दिल्ली में मेेरे साथ सभी विषयों पर चर्चा के लिए समय निकालेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...