शनिवार, 16 जनवरी 2021

गाजियाबाद: संगीता ने लगवाया सबसे पहला टीका

अश्वनी उपाध्याय  

गाज़ियाबाद। जिले में भी आज कोरोना टीकाकरण का महाअभियान सफलता पूर्वक शुरू हो गया। सबसे पहले जिला महिला अस्पताल में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व सीएमओ डॉ.नरेंद्र कुमार गुप्ता की देखरेख में टीकाकरण शुरू हुआ। जिला महिला अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता गोयल, डॉ. रितु कात्याल, नीता जयसवाल, अशोक उपाध्याय व डॉ.सुरेंद्र कुमार आनंद पांच लोगों ने टीका लगवाया। इससे पहले प्रधानमंत्री का भाषण विशेष रुप से लगाई गई स्क्रीन पर सुना गया। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि आज सबसे सुखद दिन है, देश के वैज्ञानिक, शोधकर्ता व कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने वाले लोग विशेष बधाई के पात्र हैं। इन लोगों ने विश्व में दिखा दिया कि भारतवासी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर कहा कि हम है हिन्दुस्तानी सबसे आगे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के बारे में किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। दूसरी तरफ पौने बारह बजे टीकाकरण लगाकर बाहर निकाली चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संगीता गोयल ने बताया कि टीकाकरण से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने भी जनता से अपील की है कि टीकाकरण को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जिला महिला अस्पताल से होकर विजयनगर प्रताप विहार स्थित संतोष मेडिकल अस्पताल में पहुंचे, जहां टीकाकरण का सफलता पूर्वक शुरु हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...