शनिवार, 30 जनवरी 2021

खाप पंचायतों का फैसला, आंदोलन का समर्थन

राणा ओबरॉय  

चंडीगढ़। लगातार चल रहा किसान आंदोलन अब जान आंदोलन में तब्दील हो चुका है। एक तरफ सरकार तो दूसरी तरफ किसान दोनों ही अपनी जिद पर अड़े है। कहना गलत नहीं होगा कि किसान और सरकार दोनों में टकराव का माहौल बना हुआ है। बतादें कि दिल्ली में हुए हंगामे को लेकर सरकार सख्त रूख अपना रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसान भी अब बड़े हुजूम के आठ बॉर्डरों पर पहुंचने लगे है। और इस आंदोलन को न्य रूप दे रहे है।बताना लाजमी है कि किसानों का धरने को आज 65 दिन हो गए है वही 26 जनवरी की ट्रेक्टर पैरेड की घटना के बाद सरकार सख्त एक्शन के मूड में किसी भी तरह से किसानों के धरने को उठाना चाहती है। वहीं कल गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के नेतृत्व में चल रहे धरने पर पेरामिल्ट्री फोर्स के साथ यूपी पुलिस लुकआउट नोटिस जारी कर उनकी गिरफ्तारी करने को लेकर पहुंची तो किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान धरने की ज़बरदस्ती उठाने पर सुसाइड करने और सरकार की साजिश बताते हुए निकले आसुंओ ने रिएक्शन करना शुरू कर दिया। उनके सर्मथन में रात में हरियाणा में गांव गांव में मीटिंग में मीटिंग पंचायते हो रही है।

बतादें कि कल सभी खापें अपने स्तर पर मीटिंग कर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरणो पर कूच करेगी।  26 जनवरी को जो हुआ उसकी निंदा करता हूँ। लेकिन जो किसान आंदोलन का साजिश करने का काम सरकार ने किया वह सब के सामने आ चुका है। मैं खुद बीजेपी में 20 साल रहा हूँ इनका कोई सौदा नही है। जो किसानों के ऊपर हमले हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। तो वहीं दूसरी तरफ हरदीप अहलावत रोहतक 84 खाप प्रधान ने बताया कि आज की हरियाणा भर की सभी खापों के प्रधानों की बैठक हुई है इस बैठक में किसान आंदोलन धरने को लेकर हुई है हमारा समर्थन पहले भी रहा और आगे भी रहेगा। सर्व सहमति से फैसला लिया गया है कल सभी हरियाणा के गांवों से किसान अपने ट्रेक्टर ट्रॉलियों में उससे भी ज्यादा संख्या में धरने स्थलों पर जाएंगे। सरकार ने 26 जनवरी को घटना करवाई वह सरकार की साजिश थी। दादरी के निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने बताया कि हमारी आज की मीटिंग हरियाणा के तमाम खाप प्रधानों के साथ थी। जो सरकार ने किसान को कमजोर,लोकतंत्र का बदनाम करने की साजिश की है। आज रोहतक के जाट भवन में सर्व खाप की बैठक हुई इस बैठक में हरियाणा की डेढ़ दर्जन भर खापों के प्रधानों ने हिस्सा लिया।

इस सर्व खाप बैठक में सरकार द्वारा किसान आंदोलन को तोड़ने की साजिश करार देते हुए कल हरियाणा के सभी गांवों से किसानों को भारी संख्या में अपने ट्रेक्टरों के साथ किसानों के धरणो पर जाने का आहवान किया है। साथ मे 26 जनवरी की ट्रेक्टर पैरेड के नाम पर जो लाल किले पर घटना हुई उसकी निंदा भी की। खापों की यह बैठक रोहतक84 खाप प्रधान हरदीप अहलावत की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में दादरी के निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सहित कई खापों के प्रधान मौजूद रहे। वह सबके सामने है। हमारी खापों का किसान आंदोलन को तन मन धन से समर्थन है। खाप प्रधानों ने फैसला लिया कि इससे ज्यादा संख्या में अब पहुंच कर अपना समर्थन करे। हमारी किसान नेता राकेश टिकैत व चढूनी से बात हुई है हमने आश्वासन दिया है कि खापें उनके साथ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...