सोमवार, 25 जनवरी 2021

अवैध टावरों के खिलाफ नागरिकों में गुस्सा-आक्रौश

गोविंदपुर। इंदिरा एंक्लेव कॉलोनी में आवासी भवन में व्यवसायिक गतिविधि होने से नागरिकों में गुस्सा बढ़ रहा है। आरोप है, कि 4 मंजिला भवन की छत पर मोबाइल टावर बूस्टर लगाया जा रहा है। आरडब्ल्यूए ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के अलावा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जीडीए उपाध्यक्ष से शिकायत की है। आपको बता दें, कि इंद्रा एंक्लेव सहकारी आवास समिति द्वारा गोविंदपुर में इंद्रा एंक्लेव कॉलोनी विकसित की गई है। आवास समिति ने काफी समय पहले आवासीय भूखंड का आवंटन किया था। इस भूखंड का व्यवसायिक प्रयोग प्रतिबंधित है। इसके बाद भी संबंधित भवन स्वामी ने दुकान का निर्माण कर लिया। अब 4 मंजिला भवन की छत पर अवैधानिक रूप से मोबाइल टावर बूस्टर लगवाया जा रहा है। मोबाइल टावर की अर्थिंग के लिए वृक्ष को भी काट दिया गया। यह वृक्ष वन विभाग की कैम्पा योजना वर्ष 2015-16 के तहत लगाया गया था। करीब 20 फुट ऊंचे बोटल प्लांट को काट कर गायब कर दिया गया। वहां बिजली की अर्थिंग करा दी गई है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज तोमर और सचिव हरिओम त्यागी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की है। पत्र में लिखा है कि बहुमंजिला मकान की छत पर मोबाइल टावर लगने पर हमेशा हादसे का खतरा कायम रहेगा। आरडब्ल्यूए ने जिलाधिकारी और जीडीए उपाध्यक्ष को भी पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...