रविवार, 31 जनवरी 2021

ईओ-चैयरमैन में घमासान, गंभीर आरोप लगायें

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। इन दिनों खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी (ईओ) के बीच घमासान मचा हुआ है। दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहें हैं। दरअसल मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में जहां ईओ जेल के सलाखों के पीछे हैं। वहीं पालिका के चेयरमैन अभी तक साफ बचे हुए हैं। जबकि नगर पालिका के हर कामों के लिए अब तक ईओ और चेयरमैन को बराबर का जिम्मेवार माना जाता रहा है। इस प्रकरण को देखते हुए नगर पालिका के ईओ अब अधिक सचेत हो गये हैं और चेयरमैन की हर बातों को मानने से गुरेज कर रहे हैं। ईओ को यह डर सता रहा है कि किसी तरह की गलती होने पर वह बलि का बकरा न बन जाए। ठेकेदारों के कामकाज की निगरानी और सख्ती भी बढ़ा दी गई हैं। खोड़ा नगर पालिका से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यहां भी इसी सख्ती के कारण विवाद बढ़ा है। उधर, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने सिलसिलेवार ढंग से जबाव दिया है। उन्होंने खुद पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। केके भड़ाना का कहना है कि वह शासन के प्रति जबावदेह हैं। जो अधिकार उन्हें मिल हैं, उसी के तहत काम कर रहे हैं। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि पालिका परिषद में 12 कर्मचारी आउट सोर्सिंग पर तैनात किए गए थे। शिकायत मिलने पर उनके कार्यों की जांच कराई गई। जांच में मालूम पड़ा कि सभी कर्मचारी घर बैठे हैं। वह फील्ड में काम नहीं कर रहे हैं। इसके बाद आउट सोर्सिंग कंपनी ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। केके भड़ाना का कहना है कि चेयरमैन की तरफ से अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। वह पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर मनमाने तरीके से दबाव बनाने की कोशिश करती हैं। इससे विभागीय काम-काज प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन पालिका परिषद की बोर्ड की अध्यक्ष होने के नाते बोर्ड में फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। मगर बोर्ड में लिए गए निर्णयों का सही एवं नियमानुसार पालन कराने के लिए ईओ की जवाबदेही आती है। सारी स्थिति से शासन को भी अवगत कराया जा चुका है। ईओ ने चेयरमैन पर हर ठेका देने के बदले कमीशन मांगने का भी गंभीर आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि पूर्व में ईओ ने खोड़ा थाने में चेयरमैन समेत दो लोगों के खिलाफ खोड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके चलते ही उन पर दबाव बनाने के लिए चेयरमैन षडयंत्र रच रही हैं। चेयरमैन हर ठेके में कमीशन मांगती हैं, न देने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की धमकी देती हैं। कंपनी संचालक ने भी चेयरमैन की शिकायत की है। उधर तीन दिन पूर्व चेयरमैन रीना भाटी ने भी मुख्यमंत्री, सांसद वीके सिंह, विधायक सुनील शर्मा, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय समेत अन्य अधिकारियों व नेताओं को पत्र भेजकर ईओ के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...