रविवार, 24 जनवरी 2021

यूपी दिवस पर कलेक्टेट परिसर में कार्यक्रम किया

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर कलेक्टेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस को हम सभी लोग त्यौहार के रूप में मना रहे है। उन्होंने इस अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्टेट परिसर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, दुग्ध विकास, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला शशक्तीकरण, युवा कल्याण, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग, मत्स्य पालन, पशु पालन एवं स्वयं सहायता समूह सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया तथा सम्बन्धित विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...