शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

व्यापार मंडल ने 65वां स्थापना दिवस मनाया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। करेला बाग़ कुष्ठ रोगी आश्रम में प्रयाग व्यापार मंडल ने अपना 65वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक कुष्ठ रोगी भाई-बहनों को गरम वस्त्र जैसे कम्बल, ग्लवस, टोपी, मफ़लर, मोज़ा व दवा, सेनिटाइसर, मास्क और राशन सामग्री व फल, मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी ज़ोन श्री प्रेम प्रकाश , आईजी रेंज श्री के.पी सिंह , डीआईजी०/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी रहें एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी सिटी श्री दिनेश सिंह, सी.ओ प्रथम श्री सत्येंद्र प्रकाश तिवारी मौजूद रहें। श्री प्रेम प्रकाश जी ने प्रयागराज के सभी व्यापारियों को नव वर्ष की बधाई दी व प्रयाग व्यापार मंडल को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। श्री के० पी० सिंह जी ने कहा की ऐसे नेक कार्य से समाज को प्रेरणा मिलती हैं। श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा की व्यापारियों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रयागराज की पुलिस हमेशा तत्पर्य रहेगी। समस्त अधिकारियों ने व्यापारियों को नव वर्ष की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में इलाहबाद मेडिकल एसोसीयशन के पूर्व अध्यक्ष आलोक मिश्रा , डॉक्टर सुशील सिन्हा , डॉक्टर अविनीश श्रीवास्तव , प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा , महामंत्री सोहैल अहमद , रमेश अग्रहरी ,राना चावला , सरदार जोगिंदर सिंह , सुशील खरबंदा , इंदर मध्यान , श्याम केसवानी , अगिनेश अग्रवाल, शिवशंकर सिंह , विनोद चंद दुबे , महमूद अहमद , प्रवीण मालवीय , मो० आमिर , आशीष अरोरा , धनंजय सिंह, मोंटू खेरा , धर्मेंद्र केसरवानी , सुरेश गुप्ता , विकास वर्मा , परवीन केसरवानी , सरदार परमजीत सिंह , निखिल मलंग , रतन अग्रवाल , विजय वेष ,सरदार बबलू चावला , सरदार दिलजीत सिंह , मोईन अख़्तर , अजय मेहरोत्रा , दिनेश सिंह, मो० आरिज, रोहित अरोरा , सरदार जितेंद्र सिंह , सरदार हरविंदर सिंह टेनू , प्रफुल मित्तल , प्रदीप सचदेवा , राजू सिंधी , शाहिद कमाल बबलू , एस० पी मिश्रा , ललित मोहन गुप्ता , संजय कुशवहा , विजय जैसवाल , राजेश जैसवाल , असरार अली राजा , सोनी सेठ , आफ़ताब आलम , फ़ैयाज़ अहमद, पार्षद साहिल अरोरा व पार्षद ऋषि निषाद उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष विजय अरोरा में किया व धन्यवाद महामंत्री सोहैल अहमद ने ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...