सोमवार, 25 जनवरी 2021

जमीनी विवाद के खूनी संघर्ष, 2 किसानों की हत्या

जमीन विवाद के खूनी संघर्ष में 2 किसानों की हत्या 

सत्येन्द्र ठाकुर

बिजनौर। पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर बिजनौर व मुजफ्फरनगर के किसानों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 2 किसानों की मौत हो गई। गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर एसपी बिजनौर भारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद फरार हुए हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई। जनपद के मंडावर थाना क्षेत्र के गंगा खादर के गांव सुल्तानपुर गैराबाद निवासी 80 वर्षीय अजीज पुत्र लतीफ अपने 25 वर्षीय पुत्र शान मौहम्मद के साथ बीती रात दाबकी खेड़ा उत्तराखंड खादर में अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। आरोप है। कि रविवार की देर रात लगभग 10.30 बजे जनपद मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव बढीवाला निवासी तरना पुत्र कालाराम, बूटा सिंह पुत्र तरना सिंह, प्रकाश पुत्र निहाल सिंह, दिलबाग पुत्र जसवंत सिंह और मनजीत पुत्र कुलवंत खेतों पर उनके पास आए और जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश और मुकदमे बाजी को लेकर अजीज की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में हत्या का साक्ष्य मिटाने की नियत से हत्यारोपियों ने शान मौहम्मद को भी गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी बिजनौर डा. धर्मवीर सिंह रात में ही भारी फोर्स को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बाद में पुलिस ने दोनों किसानों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंडावर थाने में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोंपियों की तलाश में जुट गई है। मंडावर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है। कि हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया अजीज और शान की बूटा सिंह और उनके साथियों के साथ जमीन के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...