सोमवार, 7 दिसंबर 2020

सपा कार्यकर्ता, अधिकारियों की गिरफ्तारी

कृषि बिल के विरोध और किसान आन्दोलन के समर्थन में सपा का शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे भारी विरोध-किए गए गिरफ्तार


भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के विरोध एवं आंदोलनरत किसानों के समर्थन में उतरे सपाईयों को पुलिस ने जार्ज टाउन से जबरन गिरफ्तार किया


सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन के सामने सुबह से ही बना रहा पुलिस का घेरा-ज़िला कार्यालय बना पुलिस की छावनी
कार्यालय से जिला कचेहरी आते सपाईयों को रास्ते में रोककर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस लाइन में बैठाए गए सभी सपाई


भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया,मंगलवार को भारत बंद का पूरा समर्थन रहेगा – योगेश यादव


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। भाजपा सरकार की कृषि विरोधी नीतियों और दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में  सड़क पर उतरे सपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया l सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में सपाईयों का जत्था “किसान विरोधी कानून वापस लो, “ किसानों के साथ अन्याय बंद करो “, किसानों के सम्मान में – सपा उतरी मैदान में “समाजवादीपार्टी जिन्दाबाद आदि नारे लगाते हुए हाथ में सपा का झंडा लहराते हुए जैसे ही पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन से निकल कर कचेहरी की ओर कूच किया तो पहले से ही तैनात पुलिस फोर्स सक्रिय हो गई और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया l सपाई पुलिस को धक्का दे आगे बढ़े, कुछ कार्यकर्ता जमीन पर बैठ कर नारे लगा रहे थे और वरिष्ठ नेताओं से पुलिस और प्रशासन के लोग आगे न बढ़ने की हिदायत दे कहासुनी करने लगे l  जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,स्नातक एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, विधानपरिषद सदस्य राम वृक्ष यादव, पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, संदीप पटेल, राम मिलन यादव अनिल यादव, दान बहादुर मधुर आदि सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका, हल्का धक्का मुक्की भी हुई लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने निकले सपाईयों को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर विभिन्न वाहनों में बैठा पुलिस लाइन उठा लाई l युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव ट्रैक्टरों के जुलूस के साथ आ रहे थे उन्हें सी एम पी के पास रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया l अदील हमज़ा को उनके आवास से ही गिरफ्तार किया गया।विक्रम पटेल,अभिमन्यू पटेल ने धुमनगंज में कृषि क़ानून के विरोध में निकिला साईकिल जुलूस,यथांश केसरवानी के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने अखिलेश यादव की गिरफ्तारी पर सुभाष चौराहे पर किया प्रदर्शन
गिरफ्तारी के पहले पत्रकारों से बातचीत में सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कृषि नीतियों ने किसानों को अपने जमीन गिरवी रखने और खुद को मालिक से मजदूर बनने के लिए मजबूर किया है l यह किसानो के साथ बहुत बड़ा धोखा है l आज देश में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है l श्री यादव ने धान की खरीद न होने, बिचौलियों के मालामाल होने, भाजपा की जन विरोधी के खिलाफ हजारों किसानों के आंदोलन रत होने का मुद्दा उठाया l कहा कि सपा किसानो के साथ संघर्ष में खड़ी है और किसानों के आंदोलन के समर्थन में लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक किसानों के साथ उचित हल नहीं निकल रहा l   सपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश चन्द्र यादव ने मंगलवार को भारत बंद का समर्थन किया है l 
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे जनपद की सभी विधानसभाओं में किसान यात्रा निकलने की तैयारी की गई थी इसी क्रम में सपा जिला कार्यालय से जिला कचेहरी तक ट्रैक्टर से किसान यात्रा निकलने के लिए पार्टी के लोग इकट्ठा हुए थे l मगर पुलिस ने ट्रैक्टरों को नहीं आने दिया, जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं को रोका गया, कुछ नेताओं को उनके घरों में नजरबंद किया गया l 
   सपा प्रवक्ता श्री मधुर ने दावा किया की पुलिस, प्रशासन के भारी दबाव के बावजूद जिले में  मेजा, हंडिया, प्रताप पुर, फूलपुर, सोराव, फाफामऊ, बारा, कोराव, कर छना दो दर्जन से अधिक जगह “किसान यात्राएं “निकाली गई है l जगह जगह हज़ारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी l 
गिरफ्तार होने वालों में सर्व श्री योगेश चन्द्र यादव, सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, डॉ मानसिंह यादव, राम वृक्ष यादव, नागेन्द्र पटेल, हीरामणि पटेल, संदीप पटेल, रवींद्र यादव, महावीर यादव, रवि मिश्रा, दिनेश यादव, श्रीमति कमला यादव, मंजू पाठक, सत्य भामा मिश्रा, मंजू यादव,मो०शारिक़,अखिलेश गुप्ता, महबूब उस्मानी, राजेश गुप्ता, रवींद्र यादव,मुशीर अहमद,वीरु पासी,अरुण यादव,रेहान अहमद,शिबू यादव,पवन पासी,आलोक मिश्रा, मुर्शिद, कल्लू यादव, रक्षा मंत्री, रवि यादव, संतलाल वर्मा,शिव यादव,मुराद अली मंसूरी,टीपू सुलतान,नाटे चौधरी, राकेश सिंह, लालाजी एडवोकेट, रामा यादव, डॉ एस पी सिंह पटेल, सुरेश यादव,राकेश यादव,जी एस यादव,यथांश केसरवानी सहित 50 से अधिक सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है l              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...