रविवार, 6 दिसंबर 2020

हापुड़ः विकलांग की 'जान' के दुश्मन दबंग

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


विकलांग की जान के दुश्मन बने दबंग, नहीं मिल रहा न्याय। कप्तान साहब को सुनाया अपना दुखड़ा।


हापुड़़। मामला हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मोहल्ला भटानियां का है। जहां एक विकलांग व्यक्ति काफी समय से अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है। इतना ही नहीं मोबाइल के कबर आदि बेचने की दुकान करता है। सबसे पहली बात तो गरीब, दूसरी बात विकलांग, और तीसरी बात अपने परिवार का एक छोटी सी दुकान कर पालन-पोषण कर रहा है। लेकिन गरीब की दुकान के सामने दबंग लोगों  की मार्केट और घर बना हुआ है। 20 दिन पहले विकलांग व्यक्ति को सबके सामने सड़क पर दबंगों ने बुरी तरह पीटा था। जिसकी रोने चीखने की आवाज सुनकर ,विकलांग व्यक्ति की पत्नी भी अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर वहां पर दौड़कर आ गई। जब पीड़ित की पत्नी ने अपने विकलांग पति का विरोध किया तो, दबंगों ने पत्नी को भी नहीं बख्शा सड़क पर गिरा कर धक्के मारते हुए गर्दन पर पैर रख दिया और तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दे डाली। तथा बुरी तरह पीटकर जान से मारने का प्रयास किया। अपनी मां को पीटते देख 11 साल की मासूम बच्ची बीच भी आ गई, दबंगों को बच्ची पर भी रहम नहीं आया बच्ची को भी बुरी तरह पीटा। अफसोस की बात तो यह है। सड़क पर गरीब परिवार को पिटते हुए देख  दबंगों के बीच में बचाने कोई नहीं आया। पीड़ित के लिए मात्र एक सहारा था पुलिस, जब पंडित दबंग व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर लेकर थाने में न्याय के लिए पहुंचा तो पुलिस ने तहरीर तो लेकर रख ली लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। और दबंगों से अपनी सेटिंग कर ली जब पंडित को इस बात का पता चला कि अब उसकी यहां पर सुनवाई नहीं होने वाली, तो अपने मासूम बच्चों और पत्नी को लेकर हापुड़ कप्तान रहे संजीव सुमन के दरबार पहुंच गया। और अपनी पीड़ा सुनाई कप्तान साहब ने भी विकलांग व्यक्ति की मजबूरी सुनी और देखा तुरंत स्थानीय अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए। कप्तान साहब के आदेश के बाद पुलिस ने जांच कर 307 सहित अन्य कई धाराओं में पीड़ित विकलांग व्यक्ति का मुकदमा दर्ज कर दिया। अब पीड़ित विकलांग व्यक्ति पर जगह-जगह से अपने लोगों को भेजकर फैसले का दबाव बना रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस का अभी भी दिल नहीं पसीज रहा 307 सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी किसी आरोपी को अभी तक जेल नहीं भेजा। अब नए कप्तान नीरज कुमार जादौन को दुखड़ा सुनाने पहुंचा पीड़ित विकलांग आरोपियों को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार कप्तान साहब ने विकलांग व्यक्ति की सुनी पीड़ा जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी।                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...