मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

कौशाम्बी: अंतर्जनपदीय दो लुटेरे गिरफ्तार किए

अंतर्जनपदीय दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोटरसाइकल, मोबाईल अवैध तमंचा बरामद
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना पुलिस ने अंतर प्रांतीय दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी कौशांबी के साथ-साथ पड़ोसी जनपदों में भी लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सात मोटरसाइकिल पांच स्मार्ट मोबाइल फोन और दो अवैध तमंचा बरामद करने का दावा किया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दिवार कोतारी गाव की रहने वाली रेनू चौधरी पत्नी संजय चौधरी के साथ कुछ दिन पहले लूट की घटना हुई थी। जिसका मुकदमा दर्ज कर सराय अकिल पुलिस विवेचना कर रही थी।तिलहापुर चौकी इंचार्ज हनुमान प्रताप सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग ग्राम बजहा मुसिर भट्ठा के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिये खड़े है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज हनुमान प्रताप सिंह मय फ़ोर्स मौके पर पहुँच कर घेराबंदी किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम राहुल द्विवेदी पुत्र मनीष द्विवेदी निवासी ग्राम कपुरीपुर मजरा उरई अशरफपुर थाना व जनपद कौशाम्बी बताया दूसरे ने अंकुर त्रिपाठी पुत्र स्व0 इंद्रपाल त्रिपाठी निवासी ग्राम कनैली के बताया।रेनू चौधरी लूट कांड में यह दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।    
दोनों बदमाशो की निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइक,पांच स्मार्ट मोबाइल फोन,सहित दो अवैध तमंचा बरामद किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने जानकारी दिया कि यह लोग चित्रकूट और कौशाम्बी जनपद में लूट और छिनैती जैसी घटना को अंजाम देते थे। दो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनके गैंग में कितने लोग है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...