बुधवार, 16 दिसंबर 2020

जम्मू-कश्मीर: डीडीसी के सातवें चरण के लिए मतदान

श्रीनगर। घाटी में कंपकंपाती ठंड के चलते अधिकतर लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने के कारण बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान की धीमी शुरुआत हुई।डीडीसी की 31 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इनमें से 13 सीटें कश्मीर संभाग में और 18 सीटें जम्मू संभाग में हैं। कश्मीर घाटी और चिनाब घाटी के कुछ हिस्सों में अत्यधिक ठंड के कारण मतदान केंद्रों के आसपास सुबह कम गतिविधियां नजर आयी।

अधिकारियों ने बताया कि दिन में मतदान के लिए लोगों के घरों से निकलने की संभावना है। मतदान अपराह्न दो बजे तक चलेगा। इस चरण के लिए कुल 1,852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और करीब 6.87 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। डीडीसी चुनाव के अलावा केंद्रशासित प्रदेश में पंच और सरपंच पदों के लिए भी मतदान हो रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...