शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

मंत्री-डीएम ने औचक निरीक्षण कर सुनी समस्याएं

मंत्री और डीएम ने औचक निरीक्षण कर सुनी समस्याएं- कराया निदान 
भानुप्रताप उपाध्याय   
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने काशीराम आवासीय काॅलोनियों का औचक निरीक्षण कर जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये। शुक्रवार को प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. दिन निकलते ही बुढ़ाना रोड़ खांजापुर स्थित काशीराम आवासीय काॅलोनी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को सरकारी अमले के साथ आया देख काॅलोनीवासी हक्का-बक्का रह गये। इस दौरान काॅलोनी निवासियों ने अपनी बिजली पानी और सफाई आदि की समस्याएं मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को बताई। जिनके निराकरण का आश्वासन देते हुए उन्होंने अधीनस्थों को निस्तारण के निर्देश दिए। काॅलोनीवासियों ने उनके सामने टूटी-फूटी सड़कों के साथ गंदे पानी की निकासी का मामला भी रखा।
इसके बाद मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. शहर के सरकुलर रोड़ स्थित काशीराम आावासीय काॅलोनी पहुंचे और वहां रह रहे लोगों की समस्याएं सुनी। काॅलोनीवासियों ने रास्ते और बिजली, पानी के साथ सड़क आदि की समस्याएं उनके सामने रखी। जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया जबकि बाकी बची शिकायतें अधिकारियों को सौंपते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...