मंगलवार, 17 नवंबर 2020

वैक्सीन के बाद भी खत्म नहीं होगा 'कोरोना'

डब्ल्यूएचओ चीफ ने दी चेतावनी कहा वैक्सीन आने के बाद भी खत्म नहीं होगा कोरोना 


जिनेवा (एजेंसी)। कोरोना का खतरा, डब्ल्यूएचओ चीफ ने दी चेतावनी। कहा वैक्सीन आने के बाद भी खत्म नहीं होगा कोरोना जिनेवा। कोरोनावायरस महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है। और दुनिया में लाखों लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा बैठे हैं। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन की तलाश में जुटे हैं। और इस बात की उम्मीद कर रहे हैं। कि वैक्सीन आने के बाद लोगों की रक्षा हो सकेगी। हालांकि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) ने एक ऐसी बात कही है। जो लोगों की इस उम्मीद को कुछ कम कर सकती है। वैक्सीन सिर्फ अपने दम पर महामारी नहीं रोक पाएगी- डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रियेसिस ने चेताया है। कि वैक्सीन आने के बाद भी वो इस कोरोनावायरस महामारी को अपने आप रोकने में कामयाब नहीं हो सकेगी टेड्रोस ने सोमवार को कहा है। कि वैक्सीन आने के बाद वो हमारे पास मौजूद अन्य माध्यमों को मजबूत तो करेगी लेकिन उन्हे रिप्लेस नहीं कर पाएगी डबल्यूएचओ डायरेक्टर-जनरल ने साफ साफ कहा कि एक वैक्सीन सिर्फ अपने दम पर महामारी को रोक नहीं पाएगी।
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक यूएन हेल्थ एजेंसी में कोरोना वायरस के 6,60,905 संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं। जो एक नए उच्च स्तर पर जा पहुंचे हैं। शुक्रवार को 6,45,410 कोरोना वायरस के नए मामले आए और इन्होंने 7 नवंबर के 6,14,013 केस के रिकॉर्ड हाई लेवल को पीछे छोड़ दिया है। शुरुआती दौर में इन्हें मिलेगी वैक्सीन टेड्रोस ने ये भी कहा कि वैक्सीन आने के शुरुआती दिनों में इसकी सप्लाई पर नियंत्रण रहेगा और हेल्थ वर्कर्स बूढ़े लोगों और अन्य वो लोग जो हाई रिस्क कैटेगरी में आते हैं। उनको वैक्सीन पहुंचाने की प्राथमिकता रहेगी। इसके बाद उम्मीद है। कि मौतों की संख्या में कमी आएगी और हेल्थ सिस्टम को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
वैक्सीन आने के बावजूद रहना होगा सतर्क- डब्ल्यूएचओ हालांकि उन्होंने इसके साथ चेतावनी भी दी कि इसके बावजूद कोरोना वायरस को फैलने के लिए काफी अनुकूल माहौल मिलेगा। सर्विलांस को जारी रहना होगा। लोगों को लगातार टेस्ट कराते रहना होगा। उन्हें आईसोलेशन और देखभाल की जरूरत होगी। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जरूरत भी पहले की तरह बनी रहेगी। इंडीविजुअल लेवल पर लोगों को देखभाल की जरूरत पहले की तरह करते रहनी पड़ेगी।                                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...