रविवार, 22 नवंबर 2020

मौसम ने ली अंगड़ाई, वायरस ने समस्या बढ़ाई

हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज सर्दी ने बढ़ाई परेशानी, मौसम विभाग 26 नवम्बर को बारिश होने की जता रहा है संभावना ।
बुलंदशहर। जाम से हाॅफ रही हैं शहर की सड़कें, मुख्य मार्गों पर डिवाइडर लगने के बाद भी जाम की समस्या से नहीं मिला कोई निजात।अतिक्रमण और बिजली के खंभों से सड़कें और हो गई हैं संकरा, जिससे जाम की बढ़ गई हैं दिक्कतें ।
जिले में काल बनकर टूट रहा है कोरोना, दो और संक्रमित लोगों की ली जान, इन्हें मिलाकर 85 हो गई है कोरोना संक्रमित मृतक संख्या ।
1. सिटी के मुहल्ला बाबूपुरा निवासी 67 वर्षीय अशोक कुमार की शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट, उपचार के दौरान आज तोड़ा दम, जबकि खुर्जा के मुहल्ला सराय मुर्तजा निवासी 75 वर्षीय ओमप्रकाश की शुक्रवार को हुई है मौत, उनकी 6 नवंबर को आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट जहांगीराबाद और अनूपशहर कांड में पीड़ितों के गांव पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम कहा पीड़ितों को हर हाल में मिलेगा न्याय, दोषियों को दिलाई जायेगी कड़ी सजा ।
पुलिस कार्यालय में याद किए गए अपने कर्तव्यों की बेदी पर प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीद, राष्ट्र प्रेमी निकुंज तोमर के सहयोग से बनाया गया मोमबत्तियों से भारत का नक्शा ।
1. एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी क्रांइम शिवराम यादव, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी रहे मौजूद, 2100 मोमबत्ती से बना बेहद खूबसूरत नक्शा ।
सिटी के मुहल्ला देवीपुरा निवासी मनोज उपाध्याय की पत्नी रेखा के नाम जमीन पर फर्जी तरीके से 2.90 लाख रूपए का लिया लोन, किश्त के लिए नोटिस आने पर चला पता ।
1. रेखा उपाध्याय की गांव अख्तियारपुर में है जमीन, मामले की सिटी कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में उन्होने इसी गांव के महिपाल पुत्र वीरपाल को किया है नामजद ।
सिटी कोतवाली में बाईक बोट के डायरेक्टर संजय भाटी समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा, बहादुरगढ़ निवासी ज्ञान ने दर्ज कराई है रिपोर्ट, संजय भाटी समेत रविंद्र, प्रेम और कर्णपाल को किया है नामजद ।
ककोड़ क्षेत्र के गांव अरोड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की खातिर हत्या करने का लगाया आरोप, दर्ज कराई रिपोर्ट ।
ककोड़ क्षेत्र में अपराध और अपराधी बेलगाम, क्रांइम नहीं हो रहा कंट्रोल, शुक्रवार रात बदमाशों ने गांव खाजपुर में धावा बोलकर 8 किसानों के नलकूपों से मोटर की चोरी, बढ़ते अपराधों से लोगों में रोष ।
32 साल बाद खानपुर में पकड़ा गया संभल जिले के एक मुकदमे में वांछित सलीम, गांव ईशनपुर का है रहने वाला, धारा 379, 411 के एक मुकदमे में चल रहा था वांछित, कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट हो गए थे जारी ।
खुर्जा के सरकारी चिकित्सालय में स्टोर कीपर योगेंद्र कुमार गौड़ के साथ बदसलूकी महालक्ष्मी एंक्लेव निवासी राजेश कुमार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, थाने में दर्ज रिपोर्ट ।


अगौता थाने से हत्या के मुकदमे से संबंधित समस्त पत्रावली, केस डायरी, आरोप पत्र व अन्य प्रपत्र रजिस्टर गायब थाने के किसी कर्मचारी पर अभियुक्तों को बचाने के उद्देश्य से गायब करने का संदेह, उपनिरीक्षक लोकेंद्र दत्त ने थाने में अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट ।
भ्रष्टाचार के मामले में नपा आहार थाने में तेनात दरोगा अनिल सिंह एसएसपी ने किया सस्पैड, एक मामले में समझौते के ढाई लाख रुपए अपने पास रखने, देने के एवज में 50 हजार मांगने पर हुई उसके खिलाफ़ कार्रवाई ।
दो दरोगा लाईन हाजिर !* एसएसपी ने डिप्टीगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद गौतम को आमजन में छवि खराब होने और झाझर चौकी इंचार्ज रामेश्वर दयाल शर्मा को क्रांईम कंट्रोल में नाकाम रहने पर किया लाईन हाजिर ।
प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से मौतों के बाद चेता जिला प्रशासन, DM रविंद्र कुमार और SSP संतोष कुमार सिंह ने शहर के काला आम, डिप्टी गंज और स्याना अड्डे पर स्थित शराब के ठेकों पर की छापेमारी ।
1. जांच के दौरान इन ठेकों पर नहीं मिली कोई भी अनाधिकृत शराब, DM ने जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी को जिले में शराब की सभी दुकानों को चेक करने के दिए निर्देश, कहा अन्य राज्यों की शराब का ना होने पाए आवागमन ।
2. SSP ने ठेके के सेल्समैनों को किया सचेत, ठेकों पर किसी प्रकार की कोई अपमिश्रित शराब की ना की जाए बिक्री, यदि कोई सेल्समैन इस कृत्य में मिला संलिप्त तो उसके खिलाफ की जाएगी कार्रवाई ।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर से तेजी पकड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चितिंत, सभी विभागों को किया हाईअलर्ट ।
1. टीम-11 के साथ की समीक्षा बैठक, सार्वजनिक जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ अब वैवाहिक समारोह में भी सिर्फ सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति देने के दिए निर्देश । गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत, पिता का आरोप, बहू के अवैध संबंधों के चलते दी जान, शिकायत कराई दर्ज । प्रयागराज जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई सात, जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी समेत तीन निलंबित ।                              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...