रविवार, 8 नवंबर 2020

लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जनता देंगी धरना

पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जलदाय विभाग के बाहर धरना देंगे


जल समस्या से त्रस्त वार्ड वासी


ब्यावर, (हेमन्त साहू)। वार्ड संख्या 51 के पार्षद हंसराज शर्मा व वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग अजमेर रोड पीएचडी अधिशासी अभियंता को लिखित में जल से संबंधित समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचे।  अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति अनुपस्थिति में  कनिष्ठ अभियंता मीणा को लिखित शिकायत पत्र सौंपा। गौरतलब है की पिछले कुछ महीनों से पेयजल की समस्या से परेशान होकर क्षेत्रवासी अजमेर रोड जलदाय विभाग पहुंचे एवं वहां विरोध भी प्रदर्शन किया था। क्षेत्र वासियों ने कहा कि जल्द ही इसाईयो का बाडिया मैं पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जलदाय विभाग के बाहर धरना देंगे।  उक्त समस्याओं के लिए कनिष्ठ अभियंता मीणा  ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। स्थानीय पार्षद पार्षद हंसराज शर्मा ने बताया कि पिछले कहीं दिनों से वार्ड में जल की सुचारू व्यवस्था नहीं है पानी न तो समय पर आता है ना निश्चित मात्रा में आता है।  इससे वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  बाहरी क्षेत्र होने के कारण अधिकतर वार्ड वासी मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं ऐसे में उनको पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं होना अपने आप में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वार्ड में अनेक क्षेत्रों धनलक्ष्मी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, ईसाइयों का बाडिया मुख्य रूप से पेयजल की समस्या से ग्रसित है।  ईसाइयों का बाडय़िा में पिछले कई महीनों से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है जलदाय विभाग को वह उनके अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया है परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।   पार्षद हंसराज शर्मा पार्षद मुन्नी देवी गहलोत, हरीश सांखला, सुनीता भाटी रामेश्वर गहलोत, नर्बदा,पिंकी,मुकेश,सेम्युअल जेम्स,संजय जेम्स,जुलियस, डेजी,जार्ज,जेनरूपसिंह,आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...