शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

पत्रकार हत्याकांड, डीएम को समिति का ज्ञापन

पत्रकार समाज कल्याण समिति की ओर से जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन पत्र


मृतक पत्रकार के परिवार को पचास लाख सहायता राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय


कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थानांतर्गत पैगम्मरपुर महगांव में 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े पत्रकार फराज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारो की गिरफ्तारी नही हो सकी। जिससे पत्रकार समाज कल्याण समिति जिलाध्यक्ष संरक्षक की अगुवाई में सभी पत्रकारों ने चायल में बैठक कर अपनी नाराजगी जाहिर की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित कर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय, 


देश मे दिनोदिन पत्रकारों पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है कही पत्रकार की हत्या हो रही है तो कही खबर लिखने पर उनके ऊपर मुकदमा लिखा जा रहा है जो कि चिंतन का विषय है !
सभी पत्रकारों ने मांग की फराज अहमद के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाय ताकि भविष्य में ऐसी अनहोनी घटना न हो, 
सभी पत्रकारों ने मृतक पत्रकार फराज अहमद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौनव्रत रखा गया बैठक में मुख्यरूप से पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी शामिल शामिल है। उपस्थित जिला संरक्षक राम प्रसाद गुप्ता प्रयागराज मंडल संगठन मंत्री सुशील कुमार दिवाकर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सगीर अहमद जिला उपाध्यक्ष ज्ञानू सोनी जिला सचिव धर्मेंद्र दिवाकर जिला सचिव धर्मेंद्र सोनकर मौजूद रहे।      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...