मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने की दिनांक

निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने हेतु निर्वाचक 05 नवम्बर तक करें आनलाइन आवेदन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पंचायत) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण-2020 के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचक गणना कार्ड तैयार करते हुए परिवर्धन/संशोधन/विलोपन की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्य दिनांक 12 नवम्बर, 2020 तक अनवरत चलता रहेगा। निर्वाचक द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05 नवम्बर, 2020 तक किया जा सकता है। दिनांक 06 नवम्बर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच की जायेगी। दिनांक 06 दिसम्बर, 2020 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 13 नवम्बर, 2020 से 05 दिसम्बर, 2020 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। 06 दिसम्बर, 2020 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण दिनांक 06 दिसम्बर, 2020 से दिनांक 12 दिसम्बर 2020 तक होगा। इसी अवधि के अन्तर्गत ही दावे/आपत्तियों भी प्राप्त की जायेगी, जिनका निस्तारण दिनांक 13 दिसम्बर, 2020 से दिनांक 19 दिसम्बर, 2020 तक किया जायेगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसम्बर, 2020 से 28 दिसम्बर, 2020 तक की जायेगी। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन दिनांक 29 दिसम्बर, 2020 को किया जायेगा। समस्त अर्ह निर्वाचक, निर्वाचक नामावली में नाम परिवर्धित/संशोधित/विलोपित कराने की कार्यवाही ऑनलाइन/बीएलओ के माध्यम से करा सकते हैं।                                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...