रविवार, 11 अक्तूबर 2020

हाथरस कांडः सीबीआई ने किया केस दर्ज

हाथरस कांडः गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में केस दर्ज, डिप्टी एसपी सीमा पाहुजा करेंगी जांच


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। केंद्र सरकार ने हाथरस में एक दलित युवती के साथ तथाकथित गैंगरेप वाले मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। अधिसूचना जारी करने के बाद रविवार को सीबीआई की गाजियाबाद ब्रांच ने अपने यहां हाथरस की घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया। सीबीआई मुख्य आरोपी संदीप व अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की डिप्टी एसपी सीमा पहुंच कर जांच करेंगी।
आपको बता दें कि योगी सरकार की अनुशंसा पर शनिवार को जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली थी। इस मामले में यूपी सरकार ने 3 अक्तूबर को सीबीआई से जांच कराए जाने का फैसला किया था। चार अक्टूबर को सरकार ने इसके लिए डीओपीटी को निर्धारित प्रारूप में सिफारिश भेजी थी। शनिवार को डीओपीटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। सीबीआई जिन मुख्य बिन्दुओं पर जांच करेगी उनमें प्रमुख हैं। 14 सितंबर को खेत में लड़की को किसने मारा? लड़की ने पहले दिन वाले बयान में अपने साथ कथित बलात्कार की बात क्यों नहीं की? पीड़िता ने आखिरी बयान में बलात्कार की बात की लेकिन मेडिकल रिपोर्ट इसके विपरीत क्यों है? 29 सितंबर को पीड़िता की मौत के बाद आनन-फानन में रात के अंधेरे में उसकी लाश क्यों जला दी गई? सीबीआई को यूपी सरकार द्वारा गठित एसआईटी की अब तक की पड़ताल से मदद भी मिलेगी। लेकिन एक बड़ा पेच ये भी है कि पीड़िता के परिवार को सीबीआई जांच पर भरोसा ही नहीं है। पीड़ित परिवार बार-बार कह रहा है कि उन्हें सिर्फ न्यायिक जांच पर ही भरोसा है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...