शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

चीन के 200 से अधिक ऐप्स पर बैन लगाया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। इस साल भारत सरकार ने करीब 200 से अधिक चाइनीज़ एप्स पर प्रतिबंध लगाया है जिनमें टिकटॉक, पबजी और यूसी ब्राउज़र जैसी एप्स भी शामिल थीं। इन चाइनीज़ एप्स को बैन कर देने के बाद इनके कुछ लाइट वर्जन भारत में काम करने लगे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी एप्स भी हैं जिनका नाम बदलकर इन्हें भारत में दोबारा से लॉन्च किया गया है। इन्हीं एप्स में से एक स्नैक विडीयों एप्प है जिसे कि बैन हो चुकी Kwai एप्प का ही नया अवतार माना जा रहा है। भारत में स्नैक विडीयों एप्प टॉप ट्रेंडिंग में दिख रही है और इसे यहां 10 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल भी करते हैं। स्नैक विडीयों एक चाइनीज़ एप्प है जिसे Kuaishou टेक्नोलॉजी ने इसी साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया था। Kwai एप्प का संचालन भी यही कंपनी कर रही थी। आपको बता दें कि Kuaishou चीन की बड़ी कंपनी है जिसकी कई सारी एप्स दुनिया के कई देशों में काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इसमें टैनसेंट का भी पैसा लगा हुआ है। स्नैक विडीयों एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प है जिसमें एडिटिंग, लिप सिंकिंग और स्पेशल इफैक्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं, लेकिन अब इस एप्प पर बैन लगाने की तैयारी चल रही है। सी-डीईपी के अध्यक्ष जयजीत भट्टाचार्य ने अपने एक बयान में कहा है कि यह एप्प जोखिम पैदा कर रही है और यह भारत सरकार के आदेशों का उल्लंघन है। इस संबंध में सेंटर ऑफ डिजिटल इकॉनमी पॉलिसी रिसर्च ने गृहमंत्री अमित शाह व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेंद्र कुमार को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें बताया गया है कि स्नैक वीडियो एप्प के साथ भी सिक्योरिटी और प्राइवेसी का वही खतरा है जो बैन हुई एप्स के साथ था। ऐसे में कहा जा रहा है कि स्नैक वीडियो एप्प पर किसी भी वक्त अब बैन लग सकता है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...