शनिवार, 12 सितंबर 2020

मेडिकल वेस्ट के खिलाफ लोगों में गुस्सा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जनपद के सीमांत विहार में स्थानीय लोगों ने रेहड़ी में मेडिकल वेस्ट ले जाते हुए दो लोगों को पकड़ लिया। उन्होंने गंदगी फैलाने और खुले में वेस्ट एकत्रित करने पर जमकर गुस्सा जाहिर किया। इस बीच आस-पास सोसायटी के लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना डायल-112 पर पुलिस को दी गई। उधर, पार्षद मनोज गोयल के साथ नगर निगम की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने मेडिकल वेस्ट जब्त कर दोनों को पकड़ लिया। निजी अस्पताल की तरफ से इस तरह मेडिकल वेस्ट ना ले जाने का भरोसा दिया गया। लोगों ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग कार्रवाई की है।


स्थानीय निवासी भृगु सिंह ने बताया कि वैशाली के एक निजी अस्पताल का मेडिकल वेस्ट भोवापुर के एक अवैध गोदाम में एकत्रित किया जाता है। इससे सीमांत विहार और कौशांबी के हजारों लोगों को स्वास्थ्य खराब होने का खतरा है। पिछले दिनों नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल वेस्ट को उठवाया था। इसे पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। वहीं से कौशांबी थाने की डायल-112 पुलिस को सूचना दी गई।


मौके पर पहुंची पुलिस ने रेहड़ी समेत दोनों लोगों को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच निजी अस्पताल के प्रबंधन से एक पदाधिकारी भी थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस के समक्ष स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि अब मेडिकल वेस्ट इस तरह खुले में एकत्रित नहीं किया जाएगा। मामले में सुरेंद्र सिंह, अजय प्रताप सिंह, भृगु सिंह, प्रभात कुमार, अमित चौधरी समेत अन्य लोगों ने अपने हस्ताक्षर के साथ कौशांबी थाने में लिखित शिकायत देकर मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...