मंगलवार, 25 अगस्त 2020

यूपी जा रहा लीसा लदा पिकअप जब्त

पहाड़ से तस्करी कर यूपी जा रहा लीसा लदा पिकअप जब्त।


तराई पूर्वी डौली रेंज टीम ने लीसा लदा पिकअप वाहन पकड़ा , कैंटर में 111 कनस्तर लीसा बरामद , अनुमानित कीमत दो लाख ,तस्कर फरार।


हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज टीम ने पहाड़ से उत्तर प्रदेश को तस्करी कर ले जा रहे लीसा लदे वाहन को पकड़कर कब्जे में लिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। कैंटर में बरामद 111 कनस्तर लीसा की कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है। वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी को मुखबिर खास से सूचना मिली कि गत रात्रि में हल्द्वानी- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग से पहाड़ी क्षेत्रों से अवैध निकासी से लाए जा रहे बहुमूल्य लीसा की तस्करी बरेली ,उत्तर प्रदेश को किये जाने की पूर्ण संभावना है।
सूचना होने पर वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में डौली रेंज की टीम के द्वारा समस्त संभावित रास्तो में टीम को तैनात कर नाकाबंदी करवा दी गयी। देर रात्रि शांतिपुरी बैरियर पर वन विभाग की टीम को हल्द्वानी -किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से एक वाहन आते दिखाई दिया ,जिसको जांच हेतु रोकने का प्रयाश किया गया ,परंतु वाहन चालक द्वारा वाहन की स्पीड बड़ा कर वाहन को किच्छा की ओर भगा दिया गया। वन कर्मियों द्वारा वाहन का बाइकों से पीछा किया गया । पीछा करने पर वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के किनारे छोड़ कर अँधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उक्त महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या यूए06 ई 7936 में लीसा निकासी के सम्बंध में किसी प्रकार के पत्रजात नही पाए गए।
वनकर्मियों द्वारा बहुमूल्य वन उपज लीसा के अवैध अभिवहन करने पर वाहन को कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों द्वारा लालकुंआ वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है। वाहन में पाये गए लीसा की वर्तमान में बाजार कीमत लगभग दो लाख आँकी जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के वन उपज के अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर दिया गया है।तथा प्रकरण की जाँच करते हुए यह पता लगाया जा रहा है। कि उक्त लीसा की तस्करी कहाँ से हो रही थी।
सीज़ किए गए उक्त वाहन में लीसा के 111 टिन भरे हुए पाए गए , जिन्हें तिरपाल तथा फल-सब्ज़ी ले जाने वाली कैरट से ढक कर ले जाया जा रहा था। वन उपज के अवैध अभिवहन में लिप्त लोगो को बख्शा नही जायेगा।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...