रविवार, 16 अगस्त 2020

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गिरिडीह। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को विभिन्न स्कूलों ने ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया और घर पर रहकर ही एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीसीएल डीएवी में प्राचार्य बीपी राय के नेतृत्व में ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ईईडीपी ग्रुप के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई, जिसमें मानस बी सिंह प्रथम, सक्षम राज द्वितीय व मयांशी तृतीय स्थान पर रहे, जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए दिवयांका और अनिकेत साहू का चयन किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में आयुष राज, तानवी कुनाल व ऋतुराज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अमृत राज बक्शी व अनिकेत कुमार को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। स्लोगन प्रतियोगिता हिदी में प्रिया पांडेय को प्रथम, अनमोल रतन को द्वितीय तथा अर्पिता सिन्हा को तृतीय, अंग्रेजी में अनन्या पांडेय को प्रथम, प्रतिभा को द्वितीय तथा आद्या आनंद को तृतीय स्थन प्राप्त हुआ। इसके अलावा जूनियर व सीनियर ग्रुप के बच्चों के बीच नृत्य, अंग्रेजी व हिदी भाषण आदि प्रतियोगिताएं हुई। बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को चयन पुरस्कार के लिए किया गया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...