बुधवार, 12 अगस्त 2020

ब्राजीलः 52 हजार से अधिक संक्रमित मिले

हैरत में ब्राजील, एक दिन में रिकॉर्ड किए गए 52 हजार से अधिक मामले


ब्रासिलिया। ब्राजील में मात्र 24 घंटे के भीतर नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल नए मामले 50 हजार से अधिक रिकॉर्ड हुए हैं। इसी अवधि में मरने वालों की संख्या 1 हजार 2 सौ 74 है। जबकि इससे पहले संक्रमण के मामलों की संख्या 22 हजार थी और 703 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही देश में अबतक कुल संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख 9 हजार 6 सौ 30 हो गया और मरने वालों की संख्या 1 लाख 3 हजार 26 है। दुनिया भर के देशों में संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा नंबर ब्राजील का ही है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।


अब पिछले 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड किए गए संक्रमण के नए मामलों ने हैरत में डाल दिया है क्योंकि कुल 52 हजार 1 सौ 60 नए मामले आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 1 हजार 2 सौ 74 है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, देश में स्वस्थ होने वाले कुल मामले 23 लाख 96 हजार 8 सौ 60 है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को इसे महामारी घोषित कर दिया था। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 7 लाख 32 हजार से अधिक हो चुका है वहीं संक्रमण के मामले कल ही 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।                      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...