सोमवार, 10 अगस्त 2020

भारत के लिए रूपरेखा पेश करेंगे 'पीएम'

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को अपने संबोधन में, आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नया रोडमैप पेश करेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी के आत्मनिर्भर भारत की पहल के कार्यान्वयन के लिए सरकार के विभिन्न विभाग और मंत्रालय गंभीरता से काम कर रहे हैं और यह महात्मा गांधी के स्वदेशी पर जोर देने के लिए एक नया आयाम देने का प्रयास है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी उधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में यह बात कही। आत्मनिर्भरता की पहल के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने दिखाया है कि यदि कोई देश आत्मनिर्भर नहीं है, तो वह अपनी संप्रभुता का प्रभावी ढंग से बचाव करने में सक्षम नहीं हो सकता है।


रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारी सरकार ने किसी भी कीमत पर भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता को नुकसान नहीं पहुंचने दिया है। सिंह ने कहा," स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में देश के सामने पेश करेंगे। एक आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रूपरेखा। उन्होंने रक्षा मंत्रालय के 101 सैन्य हथियारों और उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े और कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि अब भारत में बड़े हथियार सिस्टम बनाए जाएंगे और देश रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनने के लिए उन्हें निर्यात करने की संभावना तलाशेंगे। घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल में, रक्षा मंत्री ने रविवार सुबह 2024 तक 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर स्थगन की घोषणा की। इनमें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, कार्गो विमान, पारंपरिक पनडुब्बी और क्रूज मिसाइल शामिल हैं।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...