रविवार, 12 जुलाई 2020

शहीद स्मारक पर 'श्रद्धांजलि' कार्यक्रम

कारगिल विजय भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य का परिणाम। योगेश सौरोत


रतन सिंह चौहान
होडल। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल द्वारा कारगिल शहीद राजवीर सिंह सौरोत के 21 वें शहीदी दिवस पर गांव गढ़ी पट्टी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने कहा की कारगिल की लड़ाई भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य का परिणाम है। यह युद्ध बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में लड़ा गया लेकिन भारतीय सेना ने अपने पराक्रम के द्वारा  दुश्मनों को तबाह करते हुए अपनी सीमाओं की रक्षा की । इस अवसर पर शहीद के बड़े भाई  प्रताप सिंह सौरोत को शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 1999 में कारगिल की लड़ाई में 17 जाट रेजीमेंट के लांस नायक राजवीर सिंह सौरोत ने अपनी शहादत दी। उनकी पुण्य तिथि पर प्रतिवर्ष देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण कारण उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। इस बार शहीद की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के जिला संयोजक विष्णु गौड़  ने कहा कि इस संपूर्ण क्षेत्र को शहीद राजवीर सिंह की शहादत पर गर्व है तथा  शहीद राजवीर के जीवन से प्रेरणा लेकर आज गढ़ी पट्टी गांव के सैकड़ों युवक भारतीय सेना में भर्ती हुए हैं। इसका श्रेय उन्होंने राजवीर सिंह की शहादत को दिया। इस अवसर पर कारगिल शहीद नायक समुद्र सिंह हुड्डा सेवा समिति के महासचिव दीपचंद सौरौत, एच.जी.एम. विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानचंद सौरोत, शहीद के परिजन मास्टर जसवंत सिंह पार्षद, धर्मपाल, लाल सिंह ,  प्रीतम सिंह ,रंजीत सिंह, प्रकाश वीर पीटीआई मास्टर मनोहर लाल, तुलसीराम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...