रविवार, 19 जुलाई 2020

जिले में सख्ती देख आईजी हुए गद् गद्

अतुल त्यागी


अचानक पहुंचे आईजी को देखा तो मचा हड़कंप, एसएसवी कालेज में देखी पीएसी की व्यवस्था


हापुड़ जिलें में सख्ती देख आईजी हुए गद् गद्


हापुड़। सम्पूर्ण लाकडाऊन का पालन देखने हापुड़ आए आईजी अचानक एस एस वी इंटर कालिज पहुंचे,तो वहां मौजूद पीएसी बटालियन में हड़कंप मच गया। हापुड़ सहित जिलें की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व नियमों का सख्ती से पालन होते देख प्रसन्न हो गए।
सम्पूर्ण लाकडाऊन के दूसरे दिन रविवार को हापुड़ में लाकडाऊन की व्यवस्था देखने हापुड़ पहुंचे आईजी प्रवीण का काफिला अचानक दिल्ली रोड़ की तरफ मुड़ गए। आईजी का काफिला एस एस वी इंटर कालेज परिसर में जाकर रुका। आई जी को सामने देख वहां रह रही पीएसी बटालियन के सिपाही अलर्ट हो गए। आईजी ने वहां रह रहे पीएसीकर्मियों से कोरोना से बचाव के बारें में व अन्य जानकारियां लेते हुए आवश्यक निर्देंश दिए।
आईजी ने हापुड़ के हाटस्पाट व बफर जोन रेलवे रोड़, गोल मार्केट, चंड़ी रोड़ इत्यादि का निरीक्षण किया और शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना व अन्य द्वारा की गई सख्ती व लाकडाऊन का पालन होने से खुश नजर आए।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र में लाकडाऊन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।उल्लंघन करनें वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उधर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के वाहनों के चालान काटे गये। पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने पूरे दिन गश्त की। सख्ती के कारण पैट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन व राष्टï्रीय राजमार्ग व मुख्य बाजार गोल मार्केंट, सराफा बाजार, कसेरठ बाजार, कोठी गेट, मुख्य।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...