बुधवार, 8 जुलाई 2020

जजपा ने अपना चुनावी वादा पूरा किया

जननायक जनता पार्टी ने अपना चुनावी वादा पूरा किया- विशाल तेवतिया
रतन सिंह चौहान
पलवल। छात्र संगठन इनसो के जिला अध्यक्ष विशाल तेवतिया ने बताया कि जननायक जनता पार्टी ने चुनाव में वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनने पर सभी स्थानीय उद्योगों में 75 प्रतिशत लोकल युवाओं को रोजगार दिया जाएगा आपसे उस वादे को सार्थक करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट मे पेश किया और पास करवाया। प्रदेश का युवा वर्ग हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी व गठबंधन सरकार का आभारी है। इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और गठबंधन सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसके लिए हरियाणा प्रदेश वासी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला का प्रदेश के युवाओं को 75% रोजगार दिलाने का विजन था और वह संघर्ष कामयाब होने जा रहा है‌। विशाल तेवतिया ने कहा कि आज के समय युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ी प्राथमिकता है दुष्यंत चौटाला ने एक युवा उप मुख्यमंत्री होते हुए युवाओं के रोजगार का पूरी तरह ध्यान रखा है।विशाल तेवतिया ने कहा कि दुष्यंत चौटाला कथनी में नही बल्कि करने में विश्वास रखने वाले उपमुख्यमंत्री है उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से हरियाणा वासियों के लिए लगभग 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिससे हरियाणा के युवाओं को पूरा फायदा  मिलेगा।इनसो पलवल ने धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणवी युवाओं को भर्ती करने के अध्यादेश के प्रारूप की मंजूरी देकर प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बेहतर कदम उठाया है। इस मौके पर इनसो टीम पलवल गौरव डागर, राहुल जोशी, देव ढबास, नीरज सोरौत, नरवीर कुंडू, सचिन तंवर, विष्णु शर्मा, अनिकेत, सुभाष ,सनी जटौला, जसवंत जटौली, हेमू डागर, रोहित टोकस ,उधम चौहान, प्रिंस गर्ग हसीन अंदरोला, अंसारी ख़ान, ने भी अपनी टीम के साथ लड्डू बांटकर खुशी मनाई।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...