शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

धर्म-सम्मान के कारण शासन ने दी छूट

ईद उल अज़हा व रक्षा बन्धन पर सभी धर्मों का सम्मान करते हुए शासन से छूट देने की मांग


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद धार्मिक व सामाजिक संगठन उम्मुल बनीन सोसाईटी, शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी व मातमी अन्जूमनों व दस्तों की संयुक्त बैठक बख्शी बाज़ार में अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के महासचिव मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन के आवास पर उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी की अध्यक्षता में हुई।


जिसमें इद उल अज़हा (बक़रीद) १व २ अगस्त को शनिवार व रविवार को लगने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए शासन व प्रशासन से  मुसलिमों के अहम पर्व में जानवरों की खरीद फरोख्त व क़ुरबानी के लिए क़साईयों को घर घर पहोँचने मे दिक़्क़त को देखते हुए कुछ छूट देने की मांग की गई। अस्करी ने ज़िला प्रशासन से उक्त समबन्ध में विचार करते हुए उचित फैसला लेकर दिशार्निदेश जारी करने का आहृवान किया।शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के किताब अली व काशान सिद्दीक़ी ने ईद उल अज़हा व भाई बहन का पर्व रक्षा बन्धन पर आम लोगों को बेवजहा पुलिस की रोक टोक पर अंकुश लगाने की मांग की ताकि दोनो धर्मों के एक साथ पड़ने वाले पर्व पर अशांति का वातावरण न बने।संगठन के ज़िम्मेदार लोगों ने आमजन से अपील जारी करते हुए कहा की इद उल अज़हा पर बारगाहे इलाही में दी जाने वाली जानवरों की क़ुरबानी के मांस को खुले में लेकर न जाएँ।दूसरे धर्मों का सम्मान करते हुए सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से सार्वजनिक रुप से फेसबुक या वाट्सऐप पर अपलोड कत्तई न करें।जानवरों के अवशेष को खुले या गली मोहल्लों में न फेंके।क़ुरबानी के वक़्त जानवरों की ज़िबहा पर पढ़ी जाने वाली आयतों का एहतेराम करते हुए जानवरों के अवशेष को गड्ढ़ा खोद कर उसे दफ्न करें। वहीं बैठक में ज़िला प्रशासन,नगर निगम बिजली विभाग,जलसंस्थान से इद उल अज़हा और रक्षा बन्धन को देखते हुए पर्व के तीनों दिन नियमित रुप से साफ सफाई,दवा व चूने का छिड़काव,चौबिस घन्टे बिजली व पेय जल की आपूर्ति चालू रखने की मांग भी की गई। बैठक में मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन,सै०मो०अस्करी,शाहिद प्रधान,किताब अली,काशान सिद्दीक़ी,मशहद अली खाँ,मुन्तज़िर रिज़वी,अली रिज़वी,शादाब ज़मन,सामिन अब्बास,शबीह अब्बास जाफरी,सामिन खान,ग़ुफरान खान,सूफी हसन,ज़ामिन हसन,ज़ीशान खान,शाहिद खाँ,रमीज़ अहसन आदि मौजूद रहे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...