मंगलवार, 30 जून 2020

विभाग की लापरवाही 1 की मौत 1 गंभीर

विद्युत विभाग एसओएस की लापरवाही से एक कर्मी की मौत दूसरा गंभीर झुलसा


बिधुत बिभाग के अधिकारियों के कारनामो से आये दिन संविदा कर्मियों को दे दी जाती है मौत


अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के वनपुरवा स्थित विद्युत उपघर में तैनात संविदा कर्मी लाल सिंह और रोशन लाल ऑपरेटर की लापरवाही का शिकार बन गए। जिसमे लाल सिंह पुत्र धर्मपाल उम्र 30 वर्ष निवासी कानेमई की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही रोशन लाल पुत्र बासदेव उम्र 50 वर्ष निवासी अमीरतापुर गंभीर घायल है। जिन्हें अझुवा के निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया जा रहा है!


प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में निविदा पर तैनात लाल सिंह बनपुरवा विद्युत उपघर में कई वर्षों से तैनात है। आंधी और पानी से मकरी बाग फीडर के कनवार के मजरे जोरावर पुर में नीम की डाल टूट कर लाइन पर गिर गयी थी। जिससे गांव की सप्लाई बाधित हो गयी थी। सूचना मिलने पर दोनों कर्मी शटडाउन लेकर लाइन को दुरुस्त करने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाल सिंह बेल्ट लगाए था जबकि रोशन बिना बेल्ट के ही कार्य कर रहा था। अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गयी जिस पर रोशन 11हजार की सप्लाई का झटका खाकर नीचे गिर गया। जबकि लालसिंह बेल्ट लगे होने की वजह से उल्टा हो गया। जिस पर उसके शरीर का पिछला हिस्सा पैर सहित 11हजार की सप्लाई में छू गया उपस्थित लोगों ने पावर हाउस फोन कर विद्युत सप्लाई को बंद करवाया तब तक लाल सिंह की मृत्यु हो गयी।


एस डीओ प्रभात कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी भी मौके पर पहुंचे एसडीओ प्रभातकुमार ने बताया लापरवाह। विद्युत संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। मृतक लाल सिंह के परिजनों को विद्युत विभाग की तरफ से 5 लाख रुपये की सहायता दिए जाने की बात कही जा रही है। विभाग का कहना है कि यदि उसके घर मे कोई व्यक्ति उसकी जगह संविदा पर नौकरी करना चाहेगा तो वो भी दिया जाएगा। घायल रोशन लाल के इलाज में जो भी खर्च आएगा ।उसे विभाग द्वारा वहन किये जाने की बात विभागीय अधिकारी कर रहे है।


एसडीएम राजेश श्रीवास्तव सिराथू सर्किल ऑफिसर रामवीरसिंह कोतवाली पुलिस  और अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा के साथ मौके पर पहुंच कर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।


सन्तलाल मौर्य 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...