मंगलवार, 2 जून 2020

संक्रमित रेडियोलॉजिस्ट पूरी तरह स्वस्थ

बरेली। रामपुर गार्डन के कोरोना पॉजिटिव रेडियोलॉजिस्ट अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। रेडियोलॉजिस्ट का मंगलवार को सैंपल लिया जाएगा। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।


28 मई को रामपुर गार्डन के एक रेडियोलॉजिस्ट के संक्रमित मिलने के बाद उनका उपचार अब एल-1 कोविड अस्पताल एसआरएमएस में चल रहा है। रेडियोलॉजिस्ट को क्वारंटाइन कर उनके संपर्क में आने वाले उनकी पत्नी और बच्चे को घर में ही जबकि स्टाफ समेत नौ लोगों को चिह्नित कर होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया गया था।


हालांकि उनके परिवार में उनकी पत्नी, बच्ची समेत उनके स्टाफ के लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। बदायूं की संक्रमित महिला के अल्ट्रासाउंड करने की वजह से वह भी संक्रमित हो गए थे। हालांकि उन्होंने पूरे कोविड प्रोटोकोल और सावधानी पूर्वक ही अल्ट्रासाउंड किया था। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रेडियोलॉजिस्ट कि हालत स्थिर बनी हुई है। एसआरएमएस का माहौल भी अच्छा है। खुद डाक्टरों का मानना हैकि रेडियोलॉजिस्ट जल्द ही स्वस्थ्य होकर लौटेंगे।


रेडियोलॉजिस्ट पूरी तरह से ठीक हैं। अभी तक उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। वह अपने दिन की शुरूआत योगा से करते हैं और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पी रहे हैं। – डा. वीके शुक्ला, सीएमओ


रेडियोलॉजिस्ट पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उनमे कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा। मंगलवार को उनका सैंपल लिया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आते ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
– डा. रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...