गुरुवार, 11 जून 2020

सभी को समय से भोजन उपलब्ध कराऐंं

सिदार्थ गुप्ता

 कन्नौज। सभी घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए, साफ सफाई व्यवस्था में और व्यापक सुधार किया जाए, मरीजों को भोजन आदि समय से उपलब्ध कराया जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल को दिए।


उन्होंने बताया कि कल रात करीब 1.30 बजे खुर्जा से गोंडा जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा कर जीटी रोड पर पलट गई जिसमें एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे एवं चालक व परिचालक को सम्मिलित करते हुए कुल 12 व्यक्ति गाड़ी पर सवार थे, जिसमें से 10 एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनके नाम रामप्रताप पुत्र बल्दू, परशुराम पुत्र बल्दू, तीरथ पत्नी परशुराम, संगीता पुत्री परशुराम, बीना पुत्री परशुराम, शशांक पुत्र परशुराम, शिवलता पत्नी रामप्रताप, खुशी पुत्री रामप्रताप, प्रशांत पुत्र रामप्रताप, मंगेश पुत्र रामसहाय, बस के चालक हरपाल सिंह व परिचालक सुनील घायल हुए।


उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोबाइल वैन द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने सुनील पुत्र राजवीर, मंगेश पुत्र रामसहाय, रामप्रताप पुत्र बल्दू और हरपाल सिंह पुत्र दीवान सिंह को हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर किया गया। उन्होंने अस्पताल के आकस्मिक वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता की एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सभी घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा मुहैया कराते हुए घायलों के अतिरिक्त भी सभी मरीजों को समय से गुणवत्ता पूर्ण भोजन मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।


उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को भी और अच्छी किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देते हुए बायोमेडिकल कचरे कि नियमित उठान एवं बायोमेडिकल कचरे से अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा के संबंध में भी निर्देश दिए। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री यूसी चतुर्वेदी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...