बुधवार, 17 जून 2020

चीन के खिलाफ सेना को दिया 'फ्री हैंड'

दिल्ली। चीन की कायराना हरकत के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। अब सरकार ने सेना को चीन से निपटने के लिए फ्री हैंड दे दिया है।

सरकार ने बड़ा और अभूतपूर्व फैसला लेते हुए लद्दाख में सेना को स्पेशल पावर दे दी है। अब सीमा पर मौजूद कमांडर मौके पर फैसला ले सकेंगे। इसी के साथ एलएसी पर और जवान बढ़ाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा कारणों से श्रीनगर-लेह हाईवे पर गांदरबल से आगे वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई है। सरकार के फैसले के बाद अब सेना के कमांडरों को सरकार या दिल्ली में बैठे उच्च अधिकारियों से कोई भी फैसला लेने से पहले इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी।

इस बीच देश में सीमा पर 20 सैनिकों के शहीद होने पर पूरे देश में गुस्सा है। कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। वह सरकार की इस हालात से निपटने की रणनीति के खुलासे की मांग कर रही है वहीं सरकार में बड़े स्तर पर मीटिंग का दौर चालू है। सरकार सेना को पूरा सपोर्ट देने में जुटी है। इसके लिए सेना को सभी तरह की आपरेशनल छूट दी जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...