बुधवार, 24 जून 2020

4 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाए

सुनील पुरी


फतेहपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर, विकास सिंघल ने बताया कि स्पेशल कंपोनेंट योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों को स्व-रोजगार युक्त बनाने हेतु गत वर्षों के भांति इस वर्ष भी पुरुषों को इलेक्ट्रिशियन एवं महिलाओं को कम्प्यूटर साफ्टवेयर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है, जिसमे एक माह का सैद्धान्तिक तथा तीन माह का व्यवहारिक एवं पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जाति के व्यक्तियों को स्व-रोजगार युक्त बनाने हेतु पुरुषों को कम्प्यूटर साफ्टवेयर में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है जिसमे एक माह का सैद्धान्तिक एवं चार माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण के लिए आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। गैर तकनीकी प्रशिक्षण हेतु लिखने -पढ़ने का ज्ञान आवश्यक है, तथा तकनीकी प्रशिक्षण हेतु कम से कम 8वीं पास होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त प्रशिक्षण हेतु निर्धारित आवेदन पत्र दिनाँक 25.07.2020 तक जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र , आबूनगर, फतेहपुर में प्राप्त एवं जमा कर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क कर सकते है।


विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में पारम्परिक कारीगरों बढई, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई के प्रशिक्षण हेतु गठित चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार दिनाँक 25.06.2020 को ट्रेड बढ़ई, 29.06.2020 को ट्रेड नाई, 01.07.2020 को ट्रेड लोहार, 03.07.2020 को ट्रेड कुम्हार एवं 06.07.2020 को ट्रेड हलवाई का प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आबूनगर, फतेहपुर में उक्त ट्रेडों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार/चयन किया है।


विमलेश कुमार मौर्या


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...