सोमवार, 18 मई 2020

उत्तर प्रदेशः मृतक-112 संक्रमित 4464

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 208 नये मामले सामने आये। आठ और मौतों के साथ राज्य में इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 112 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 208 नये मरीज सामने आये। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब 4464 हो गये हैं। कुल 2636 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि इस संक्रमण की वजह से 112 लोगों की मौत हुई है। लेटिन में बताया गया कि बीते चौबीस घंटों के दौरान सबसे अधिक पांच मौतें अलीगढ में हुई। दो मरीजों की कानपुर और एक मरीज की मेरठ में मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से सबसे अधिक 27 मौतें आगरा में हुई हैं। मेरठ में 19, मुरादाबाद में 11, अलीगढ और कानपुर नगर में आठ आठ, गौतम बुद्ध नगर में पांच, फिरोजाबाद, मथुरा और झांसी में चार चार, गाजियाबाद और मैनपुरी में दो दो तथा लखनऊ, वाराणसी, हापुड, बुलंदशहर, बस्ती, बिजनौर, प्रयागराज, जालौन, संत कबीर नगर, प्रतापगढ, अमरोहा, बरेली, श्रावस्ती, आजमगढ, एटा, कानपुर देहात, महोबा और ललितपुर में एक एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। बुलेटिन में बताया कि राज्य में इस संक्रमण के 1716 मरीज अब भी अस्पतालों में हैं । तबलीगी जमात और उसके संपर्क में आये मरीजों की संख्या 1282 हैं। इससे पहले प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया था कि पूरे राज्य में 56, 019 आइसोलेशन एवं 26, 419 क्वारेंटाइन बेड हैं। वेंटीलेटर बेड की संख्या 1260 है । राज्य में 10, 201 लोगों को पृथकवास केन्द्रों में रखा गया है। राज्य में टेस्टिंग लैब की संख्या 27 है ।प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से 11 हजार से अधिक लोगों से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गयी है ।उन्होंने बताया कि स्रर्विलांस टीमें लगातार सर्वेक्षण का कार्य कर रही हैं । कुल 78, 576 टीमों ने 64 लाख से अधिक घरों और इन घरों में तीन करोड 19 लाख से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया है ।उन्होंने बताया कि जो प्रवासी कामगार घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं, आशा कार्यकर्ता लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही हैं। अब तक तीन लाख 72 हजार से अधिक प्रवासी कामगारों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण किया गया है और 414 लोगों को इंफ्लुएंजा या सांस लेने में तकलीफ जैसे कोई ना कोई लक्षण हैं। उनकी जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...