बुधवार, 27 मई 2020

शेल्टर होम, खाने की गुणवत्ता की जांच

मीरगंज, बरेली। जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंगलवार को मीरगंज तहसील में बने कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम व रामपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया। प्रवासियों के लिए कम्युनिटी किचन में भोजन की गुणवत्ता भी जांची। बार्डर पर तैनात अधीनस्थों को निर्देश दिया कि कोई भी प्रवासी पैदल व ट्रक से न जाने पाए। उनके लिए सरकारी बस की सुविधा दी जाएगी। डीएम नितीश कुमार एवं एसएसपी शैलेश कृष्ण पांडे फोर्स के साथ मीरगंज तहसील में चल रहे कम्युनिटी किचेन का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि भोजन पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचे। उसके बाद मीरगंज का हॉटस्पॉट खानपुरा का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन को प्रत्येक दशा में सख्ती से लागू किया जाए। किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दिया जाए। फिर मीरगंज क्षेत्र में बने शेल्टर होम पूरन रिसोर्ट, स्वामी दयानंद डिग्री कॉलेज, आरएमएस एकेडमी, हरुनगला में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सख्त निर्देश कि बार्डर से कोई भी प्रवासी मजदूर ट्रक के माध्यम से अथवा पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम तक लाया जाए। शेल्टर होम में आवश्यक सुविधाओं को उनकी गुणवत्ता के साथ बनाए रखें। उसके बाद मीरगंज में बरेली रामपुर सीमा पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तैनात पुलिसकर्मियों से प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में अनावश्यक आवागमन ना होने दिया जाए। लॉक डाउन को प्रत्येक दशा में लागू किया जाए। इस मौके पर एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र, तहसीलदार, नायव तहसीलदार लक्की सिंह व तहसील के कर्मचारी सहित थाना प्रभारी मीरगंज आदि लोग मौजूद रहे।


बरेली से कपिल यादव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...