शुक्रवार, 22 मई 2020

फतेहपुर में बड़ा संक्रमण, आवागमन बंद

सुनील पुरी


फतेहपुर! परदेश से कोरोना कैरियर बन कर लौटे प्रवासियों के कारण जिले में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। 18 मई को भेजी गई रिपोर्ट में गुरुवार को प्रशासन को 12 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई। जिसमें पांच कोरोना संक्रमित और सात की रिपोर्ट निगेटिव है। इसी के साथ जिले में कोरोना केस की सख्या 29 हो गई है।


डीएम संजीव सिंह ने बताया कि गुरुवार की रिपोर्ट में पांच प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विजयीपुर ब्लाक के सेलरहा गांव का युवक 17 मई को गाजियाबाद से लौटा था। कोरोना के लक्षण मिलने पर युवक को क्वारंटाइन सेंटर भेजते हुए सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। वहीं हथगाम ब्लाक के बेहटाापर के दो युवक 16 मई को मुंबई से साथ लौटे थे। लौटने के दूसरे दिन ही एक युवक की तबियत बिगड़ने पर सीएचसी हथगाम पहुंचा था। जहां कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसे और उसके साथ आए युवक को क्वारंटाइन सेंटर भेजते हुए सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। इसी तरह भिटौरा ब्लाक के देहुली गांव में 13 मई को दो युवक गांव लौटे थे। 17 मई को एक युवक में लक्षण पाए जाने पर उसकी और उसके साथ आए युवक का सैम्पल भेजा गया था। 18 मई को भेजी गई सभी रिपोर्ट गुरुवार को सुबह प्राप्त हुई। पाजिटिव केस मिलने के बाद तीनों गांवों का गाइडलाइन के मुताबिक सील करते हुए आवागमन रोक दिया गया है। गांवों में सेनेटाइजेशन के साथ ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह अपने घरों में रहे और संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...