शनिवार, 9 मई 2020

कोरोना योद्धाओं की जान पर बन आई

गौरव रावत


उत्तर-पूर्वी दिल्ली। जहाँ पूरे देश मे कोरोना योद्धा लोगो का जीवन को कोरोना जैसी महावारी से सुरक्षा के लिए अपना दिन रात एक कर रहे है ।


कई कोरोना योद्धा डॉक्टर अपना जीवन को गवा व कई संक्रमित पाय गए , वही हाल, पुलिस का भी है , बात करे दिल्ली में खजुरी ख़ास थाने की ,जहाँ थाने के 3 पुलिस कर्मियो को संक्रमित पाया गया , जिसमे डीसीपी/उत्तर पूर्वी ज़िला, वेद प्रकाश सुर्या द्वारा मीडिया के पूछने पर ,तीन पुलिस की पुष्टि की बात कही गई , पर अगर बात करें गुप्त सूचना के अनुसार तो खजुरी ख़ास थाने में ओर भी लोग संक्रमित होने की सूचना आई है , सचाई कुछ भी हो पर यह साफ है कि अगर सचाई छुपाई गई है , तो यह ओर पुलिस कर्मियो के जीवन से खेला जा रहा है। खजुरी ख़ास थाना में जो भी लोग पहले संक्रमित पाए गए वो ओर पुलिस कर्मियो के साथ उठे बेहटे होंगे । पब्लिक में मील जुले भी होंगे , खेर सरकार को थाने के सभी पुलिस कर्मियो को चेक करवाना चाहिए , ओर लक्षण देख कोरोनटाइल करना चाहिए। क्योकी कोरोना योद्धा हमारी पुलिस का कार्यशैली मुख्य होता है ।जिनकी समाज को ज्यादा जरूरत होती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...