गुरुवार, 7 मई 2020

केयर सेंटर में तैनात, गाइडलाइन जारी

लखनऊ। अगले कुछ दिनों में देश में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने इसका अंदेशा जताते हुए देश भर के 215 रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के आइसोलेटेड कोच को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैनात करने की गाइड लाइन जारी कर दी है। इसमें 25 स्टेशन उत्तर प्रदेश के भी शामिल हैं। 


चारबाग़ के कैरिज वर्कशॉप में जहाँ पहले 220 और फिर 150 आइसोलेटेड कोच तैयार किये हैं। वही पूर्वोत्तर रेलवे ने भी 216 आइसोलेटेड कोच बना लिए हैं। उत्तर रेलवे ने चारबाग़ इस्तिथ 275 बेड के इनडोर अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप से परिवर्तित किया है। लखनऊ रेल मंडल डॉक्टर सहीत 136 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। कोविड केअर सेंटर आइसोलेटेड कोच की तैनाती के लिए रेलवे परिवार कल्याण व् स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन का इंतजार कर रहा था। राज्यो के बीच समन्वय और कोच के मूवमेंट के लिए रेलवे अपने नोडल अफसर तैनात करेगा। रेलवे अपने कोच को तैनाती वाले जिले के डीएम को सौपेगा। चिन्हित 215 में से 85 स्टेशनों के कोविड केयर सेंटर आइसो लेटेड कोच के लिए डॉक्टर व् हेल्थ केयर स्टाफ रेलवे तैनात करेगा। जबकि।शेष 130 स्टेशनों पर राज्य सरकार अपनी ओर से दवा और मेडिकल स्टाफ कर सकता है।कोच, रोगी और इलाज करने वालो की सुरक्षा आरपीएफ करेगी। रेलवे 5231 कोच को कोविड केयर सेंटर देश भर में तैनात करेगा। जिनमे वह 2500 डॉक्टर व् 35 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ को तैनाती देगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...