बुधवार, 22 अप्रैल 2020

यूपी में संक्रमितो की संख्या-1337


 उत्तर प्रदेश में अब तक 1337 मरीज कोरोना पॉजिटिव


यूपी में कोरोना के 870 मरीज तबलीगी जमात से


यूपी में 162 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज


लखनऊ। अब तक आगरा 306, लखनऊ 168, गाजियाबाद 46, नोएडा 102, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 75, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 73, वाराणसी 16, शामली 26, जौनपुर 1 बागपत 15, मेरठ 81, बरेली 6, बुलंदशहर 21, बस्ती 20, हापुड़ 17, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 59, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 88, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 35, औरैया 9, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 28, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 6, बदायूं 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर 5,  अमरोहा 18, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 7, उन्नाव 1, कन्नौज 6, संतकबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 1, अलीगढ़ 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले


यूपी में अबतक 53 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले


यूपी में अब तक 13130 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले


अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच


11871 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया


यूपी में अब तक कोरोना से 21 मरीजों की मौत


यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, मेरठ में 3, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 5, आगरा में 6, कानपुर 1, लखनऊ 1, फिरोजाबाद 1, अलीगढ़ में 1 मरीजों की मौत


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...