शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

योगी रसोई और पॉलिथीन की पैकिंग

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नगर पालिका लोनी द्वारा शुरू की गई योगी रसोई में शुक्रवार को लगभग 2200 लोगों का भोजन तैयार कर पालिका के कर्मचारियों और स्वंयसेवकों की सहायता से जरूरतमंद लोगों के घर-घर तक पहुंचाया गया। वहीं न्यू विकास नगर में असंगठित क्षेत्रों की एक बड़ी आबादी को भी भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। भोजन की वितरण एवं पैकिंग प्रणाली संबंधित अधिकारी की हीन मानसिकता को उजागर करता है। इस विषम परिस्थिति में भोजन के महत्व को एक भूखा व्यक्ति ही समझ सकता है। जिसे इसका अनुभव नहीं है, वह भोजन के महत्व को नहीं समझ सकता।


बता दें कि इस रसोई को अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने अपने एक महीने का वेतन देकर शुरू करवाया है। रसोई में साफ-सफाई व गुणवत्ता का विशेष ध्यान स्वंय अधिशासी अधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जा रहा है। भोजन की पैकिंग ने हीन भावना का प्रदापर्ण भी किया है। कॉरोना आपदा के दौरान एक महिला अधिकारी होने के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन लोनी के वार्डों में साफ-सफाई, सेनिटाइज़ेशन, फोगिंग, नालों की सफाई अपनी उपस्थिति में  करवाना और लगातार उसका निरीक्षण, असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को 1000 रुपये की मदद दिलवाना, सुनिश्चित करने के अतिरिक्त स्वंय योगी रसोई के संचालन का ध्यान रखना, आदि कार्य का बिना रुके और थके निरंतर निर्बाध गति से करना यह बताता है कि एक अधिकारी का आदर्श स्वरूप क्या होना चाहिए। वो भी ऐसे आपदा के समय जब कई अधिकारी कर्मचारी कॉरोना का बहाना बनाकर अपने क्षेत्रवासियों को रामभरोसे छोड़कर चले गए है। अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि लोनी की जनता को शुद्ध भोजन समय पर मिलें और क्षेत्र में कॉरोना के संक्रमण को फैलने न दिया जाए इसके लिए हर जरूरी कदम युध्दस्तर पर पालिका द्वारा उठाएं जा रहे है जिसमें, सेनिटाइज़ेशन, फोगिंग, नालों की सफाई व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मदद मिले इसके लिए हम वचनबद्ध है। इसलिए क्षेत्र में कहीं से भी मदद के लिए कोई भी फ़ोन आता है हमारे कर्मचारी व मैं स्वंय उसको अटेंड करती हूं और समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करती हूं। साथ ही लोगों की बढ़ती मांग के अनुसार हम सहायता का दायरा भी बढ़ाते जा रहे है। हमारा प्रयास है कि सीमित संसाधनों के बावजूद इस संकट की घड़ी में लोनी के नागरिक परेशान न हो और हमें हर कार्य में लोनी की जनता स्वेच्छा से सहयोग भी कर रही है जो हमारे मनोबल को और बढ़ाने का कार्य कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...