रविवार, 5 अप्रैल 2020

नोएडा में 30 तक बढ़ी धारा 144

गौतम बुद्ध नगर। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3577 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना कोविड- 19 की चपेट में आकर अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संकट के बीच पीएम मोदी की अपील पर संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने की मुहिम के तहत दीप और मोमबत्तियां जलाए जाएंगे।


 15 अप्रैल तक ही लागू रहेगी धारा 144ः देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के बीच नोएडा के लिए आज सुबह नया आदेश लागू किया गया है। नोएडा में धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। लेकिन शाम के जारी प्रेस रिलीज के बाद बढ़ी तारीख को घटाकर 15 अप्रैल तक ही रखने की बात कही गई। वाराणसी में कोरोना वायरस से पहली मौतः बनारस में कोरोना के चलते पहली मौत की खबर है। यह मरीज गंगापुर का है जो टेस्ट में पॉजिटव पाया गया था. इसी के साथ एक महिला पॉजिटिव पाई गई है जिसे देखते हुए 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। डीएम ने बताया कि शहर के चार इलाकों मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।उन्होंने बताया कि रविवार को दो नए पॉजिटिव केस सामने आए। लखनऊ: कसाईबाड़ा इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकीः लखनऊ के कसाईबाड़ा इलाके में रविवार सुबह स्वास्थ्यकर्मी मस्जिदों के आस-पास रहने वालों का सर्वे करने गए तो लोगों ने हंगामा किया। भीड़ ने स्वास्थ्यकर्मियों को इलाके में घुसने नहीं दिया। बता दें कि 2 दिन ही कसाईबाड़ा की मस्जिद में तबलीगी जमात के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। ऐसे में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लोग इलाके के लोगों का सर्वे करने गए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की। गाजियाबाद में 10 मलेशियाई गिरफ्तार: देश में एक मदरसे से 10 मलेशियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया  हैं। ये सभी लोग मदरसे में छिपे थे. सभी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 26 नए केसः महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 661 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के 26 नए मामलों में 17 पुणे,  4 केस पिंपरी छिंदवाड़, 3 अहमदनगर और 2 मामले औरंगाबाद से सामने आए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...