बुधवार, 15 अप्रैल 2020

महाराष्ट्रः 178 की मौत, 2684 संक्रमित

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2600 को पार कर गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 350 केस सामने आए, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 2684 हो गई है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 18 लोगों की मौत कोरोना से हुई। सूबे में अब तक कुल 178 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है। इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 352 नए केस सामने आए थे।


महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई के लिए भी बीते 24 घंटे कोई राहत लेकर नहीं आए। यहां पर 24 घंटे में कोरोना के 112 केस सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई। मुंबई में कोरोना के कुल 1756 केस हैं.वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,815 पहुंच गई है। जबकि 353 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


उधर, महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि महाराष्ट्र कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को रास्ता दिखाएगा। हमारे यहां 10 जिले हैं जहां कोरोना पॉजिटिव के एक भी केस नहीं हैं। हम इसे बनाए रखेंगे और हम कोशिश करेंगे कि सभी जिले जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हों।उन्होंने बताया कि मुंबई और पुणे हॉटस्पॉट हैं और हम इन स्थानों पर अपने परीक्षण केंद्र बढ़ा रहे हैं। हमारा ध्यान टेस्टिंग और सैंपलिंग पर है। महाराष्ट्र शायद सबसे ज्यादा परीक्षण कर रहा है। मुंबई ने 22000 से अधिक सैंपल का टेस्ट किया है। 2334 सकारात्मक मामले आज सुबह तक सामने आए। 230 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...