शनिवार, 4 अप्रैल 2020

जरूरतमंदों को किया राशन वितरण

कुसमुंडा। लॉक डाउन के दौरान कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लोगो को घर से निकलने में मनाही है। वही इस वजह से रोजी मजदूरी कर प्रतिदिन अपना पेट भरने वालो के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न होने लगी है, हालांकि सरकार, जनप्रतिनिधि व कई सामाजिक संग़ठन ऐसे अनेको परिवारों की मदद कर रहे हैं, बावजूद इसके अधिकांश परिवार इस मदद से छूट जा रहे है। ऐसे में क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान कई गरीब परिवार की जानकारी कुसमुण्डा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को मिली, उन्होंने ततकाल ऐसे परिवारों की सूची बनवाई और उनको राशन पैकेट मुहैया कराया, इस राशन के पैकेट में 5 किलो साफ चांवल, आधा किलो दाल, आधा किलो रिफाइन तेल, डेढ़ किलो आलू, आधा किलो प्याज,1 पाव सोयाबीन बड़ी,100-100 ग्राम मिर्ची, मसाला, हल्दी शामिल है।
हमने ऐसे ही बिरदा निवासी एक मजदूर रामनारायन रात्रे से बात की उन्होंने बताया कि वे 3 से 4 दिन में थाना प्रभारी से सम्पर्क करते है और इस राशन के पैकेट को ले जाते है, उनका कहना था कि इस बन्द में भीख मांगने की नोबत आ गयी थी, ऐसे में थाना प्रभारी द्वारा राशन बांटने से उनके परिवार का दो वक्त के भोजन का इंतजाम हो गया है।
थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि वे प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व पर थाना परिसर में ही स्थित मन्दिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा मुमकिन नही हो सका, ऐसे में इन मजदूरों की जानकारी हुई इसलिए भंडारे में लगने वाली राशि का उपयोग अब गरीब मजदूर परिवारो जरूरी राशन मुहैया कराने में लगाया जा रहा है, अभी तक करीब 700 पैकेट का वितरण किया जा चुका है,जिसका वितरण आगे भी चालू रहेगा।
आपको बता दें जिलेभर में अनेको लोग अपने अपने तरीको से जरूरतमंदों की मदद कर रहे है, ऐसे में थाना प्रभारी द्वारा समाज के इस मेहनती वर्ग का मदद करना अत्यंत ही सराहनीय कार्य है।


भूपेश टांडिया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...