सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

हाथ काटेः 25 लाख मुआवजा की मांग

दबंगो के वहशीयाना हरकत के कारण दोनो हाँथ गवां चुके आशीष पाल को मिले २५ लाख का मुआवज़ा (बासूदेव यादव) सदस्य विधान परिषद प्रमुख सचिव को पत्र सौंप कर घटना की उच्चस्तरिय जाँच की करी मांग


प्रयागराज। विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव ने प्रमुख सचिव को पत्र सौंप कर थाना उतराँव गाँव जलालपुर (शिवपुर)कक्षा -4 के छात्र आशीष पाल पुत्र राम आसरे जिसको दबंगों ने दोनों हाँथ काट कर अपाहिज कर खेत के पास तालाब में फेंक दिया था। बासुदेव यादव ने उसके परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए पच्चीस लाख का मोआवज़ा और उच्चस्तरिय जाँच की मांग की। बासूदेव यादव दो दिन पूर्व आशीष पाल को देखने अस्पताल भी गए।बताया की योगी सरकार में राम राज्य की बात तो बहोत होती है लेकिन हक़ीक़त में प्रदेश में जंगलराज क़ायम है।पुलिस फरियादीयों को टरका कर अपना पल्ला झाड़ने मे लगी रहती है।यही कुछ आशीष पाल के साथ भी हुआ।जब घटना का शिकार हुए आशीष पाल के पिता राम आसरे तहरीर लेकर उतराँव थाना पहोँचे तो उनसे हण्डिया थाना जाने को कहते हुए डपट कर भगा दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से वार्ता करने पर २१ फरवरी को साँय ५:२५ पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ घटना को ट्रेन दुर्घटना दिखा दिया गया।जबकि आशीष पाल के शरीर मे कहीं और चोट के निशान भी नहीं हैं जो दबंगो द्वारा की गई घटना को छूपाने और वीभत्स अपराधिक घटना को दूर्घटना बता कर अपराधियों को संरक्षण देते हुए ग़रीब परिवार के साथ अन्याय किया जा रहा है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया बासुदेव यादव जी ने प्रमुख सचिव को सौंपे पत्र मे उच्चस्तरिय जाँच के साथ दोशीयों को कड़ी सज़ा और ग़रीब परिवार की आर्थिक स्थिति के देखते हुए २५ लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की है।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...