बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

एशिया इलेवन और वर्ल्ड 11 टीम घोषित

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन की टीम घोषित, भारत से 4 खिलाड़ी, लेकिन पाकिस्तान से किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली

दीनदयाल उपाध्याय


नई दिल्ली। एशिया इलेवन (Asia XI) और वर्ल्ड इलेवन  (World XI) के बीच बांग्लादेश में  टी20 के दो मैच होंगे। ये मैच 18 और 21 मार्च को होंगे। ये क्रिकेट मैच बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुररहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित होंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और कुलदीप यादव के नाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भेज दिए गए हैं। इनके अलावा ऋषभ पंत और लोकेश राहुल के नाम भी भेजे गए हैं। जिसमें विराट और लोकेश के खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।


क्रिकेटबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल का कहना है कि हमें भारत से चार नाम मिल गए हैं। उन्होंने कहा है कि लोकेश राहुल और विराट कोहली का मैच खेलना उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा। वहीं एशिया एकादश की टीम में बांग्लादेश के चार खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। डु प्लेसिस के नेतृत्व में  वर्ल्ड इलेवन में क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।


टीम इंडिया का शेड्यूल
टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है. वहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. वहां से लौटने के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी. इसकी शुरूआत 12 मार्च को धर्मशाला से होगी. दूसरा मैच लखनऊ में 15 मार्च और तीसरा कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा।


टीमों के संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
एशिया एकादश: लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, तिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास और संदीप लामिचाने।


विश्व एकादश : एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), निकोलस पूरन, ब्रेंडन टेलर, जानी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोटरेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाइ और मिशेल मैक्लेनाघन।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...